बॉलीवुड इंडस्ट्री अपने आप में ही एक रहस्य की कहानी है। यहां आए दिन चौका देने वाले रहस्यों का उजागर होता है। बड़े पर्दे से न जाने कितने स्टार्स ने अपने हॉरर फिल्मों के ज़रिये फैंस को डराया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने असल ज़िन्दगी में भूतिया चीजों को अनुभव किया है। जी हाँ आपने सही सुना जिस तरह आप हॉरर फिल्मों को देख दडर जातें हैं उसी तरह बॉलीवुड स्टार्स भी शूटिंग के दौरान डर का सामना कर चुके हैं। आज हम उनके द्वारा किये गए अनुभवों को आपसे साझा करने वाले हैं।
बिपाशा बासु
वैसे तो बिपाशा बासु ने कई हॉरर फ़िल्में बनाई है, और इसीलिए उनको भूतिया फिल्मों की रानी भी कहते हैं। लेकिन अपनी भूतिया फिल्मों से लोगों को डराने वाली बिपाशा बासु खुद कई बार डर चुकी है। ये बात है फिल्म राज़ की , जब बिपाशा बासु ने हॉन्टेड होटल में कई अजीबो गरीब चीजों को होते हुए देखा था। इतना ही नहीं बल्कि बिपाशा बासु ने फिल्म गुनाह की शूटिंग के दौरान भी कई घटनाओं को होते हुए देखा, उन्होंने देखा की वह जिस डायलॉग को याद करने की कोशिश कर रही हैं उस कमरे में उनसे वो डायलॉग याद ही नहीं हो पा रहा था। साथ ही बिपाशा बासु को ऐसा लग रहा था की उन्हें कोई डायलॉग बोलने से रोक रहा है। इस घटना के बाद वह काफी डर गई थी और इस कारण उन्होंने तुरंत ही अपना कमरा बदल लिया था।
सनी लियोनी
सनी लियोनी वैसे तो उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपने डांस से लोगों को दीवाना कर दिया। सनी लियोनी ने वैसे तो ज़्यादा भूतों की फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन एक ऐसा वक़्त भी था जब सनी लियोनी खुद ही डर को महसूस कर चुकी है और वो पल है उनके शूटिंग के वक़्त का जब वो राजस्थान में शूटिंग कर रही थी तब रात के वक़्त उन्होंने होटल के कमरे में ऐसा महसूस किया की किसी ने उन्हें पकड़ कर रखा है।
सोहा अली खान
तुम मिले फिल्म से फेम पाने वाली सोहा अली खान ने भी फिल्म के शूटिंग के वक़्त भूतिया चीजों को अनुभव किया और ये बात है तब की जब वो गैंग्स ऑफ़ घोस्ट्स की शूटिंग कर रही थी तब उन्होंने खाली कमरों में किसी के चिल्लाने की आवाज़ सुनी थी।