भगवान की सबसे सुन्दर रचना मानव है। एक इंसान अपने आप को खुश करने के लिए पूरी ज़िन्दगी मेहनत करने को तैयार हो जाता है। लेकिन ये सारी बात उस वक़्त थम जाती है जब व्यक्ति शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो। आज हर बीमारी का इलाज संभव है, कुछ ऐसी भी बीमारियां हैं जिनकी भले ही कोई मूलरूप से दवाई न बनी हो लेकिन प्रकृति उनको खुद ठीक कर देती है। आज कल युवा में एक बिमारी खास तौर पर देखा गया है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं लगातार झड़ रहे बालों की, आप कई बार उन लोगों से मिले होंगे जिनको कम उम्र में ही बाल झड़ने की बिमारी हो। हालांकि बाल झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं पर बाल को झड़ने से कैसे रोका जाए इसका पता लगाना काफी मुश्किल है।
क्यों झड़ते हैं बाल ?
आंकड़ों की माने तो आज पूरे विश्व में लगभग 38 मिलियन लोग तनाव और डिप्प्रेशन जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। और बाल झड़ने के पीछे ये एक बड़ा कारण है। ज्यादातर उन्हीं व्यक्तियों के बाल झड़ते हुए देखे जा चुके हैं जो इस प्रकार की बिमारी से ग्रसित होते हैं। इसके अलावा हमारे बालों पर खानपान, हार्मफुल केमिकल्स का भी काफी असर पड़ता है। आपको बता दें कि आप बाल झड़ने को रोक सकते हैं। लेकिन अगर आप सोचे की कोई ऐसा उपाय हो जो झटपट बालों को गिरने से रोक सके, तो ऐसा संभव नहीं है। क्योंकि हर चीज़ ठीक होने में वक़्त लगाती है। और ऐसा ही प्राकृतिक इलाज के द्वारा भी होता है जो हमें ठीक करने में समय ज़रूर लेती है लेकिन इंसान को पूरी तरह ठीक करके ही छोड़ती है।
इन उपायों से नहीं झड़ेंगे आपके बाल
आज कल करोड़ो लोग इंटरनेट पर अपनी बिमारी से सम्बंधित सवालों की पोटली का उत्तर ढूंढ़ने निकल पड़ते हैं। जिनमें से कई उपाय ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है। अगर आपके भी बाल झड़ते हैं तो आज आप बिलकुल सही प्लेटफार्म पर हैं जहां आज आपके सभी सवालों का जवाब मिलेगा की कैसे हम अपने टूटते बालों को झड़ने से रोक सकते हैं।
प्याज का रस
बालों को झड़ने से रोकने के लिए प्याज के रस को एक बड़ा उपाय माना गया है। यदि आप अपने सर में प्याज के रस से हफ्ते में दो बार भी मालिश करते हैं तो आपके बालों पर काफी अच्छा असर दिखेगा।
तेल से करे मसाज
अगर आप किसी भी चीज़ को अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते तो आप सिर्फ नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जो सस्ता भी और अच्छा भी। यदि आप सोने से पहले अपने बालों में नारियल के तेल की मालिश करते हैं तो आपके बालों को पोषण मिलेगा जिसके बाद आप अपनेक बालों को अच्छी मात्रा में मॉइस्चर दे सकते हैं जो आपके केशों को सुन्दर बनाने के साथ-साथ मजबूत भी करेगा।
ग्रीन टी
ग्रीन टी झड़ते बालों के लिए रामबाण इलाज है। यदि आप ग्रीन टी को पानी में उबालकर ठन्डे होने के बाद उससे सर की मसाज करते हैं तो आपके बाल काफी स्वस्थ हो जायेंगे।