फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति का इतिहास काफी पुराना है। बॉलीवुड जगत के कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री हैं जिन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई है, हालंकि कईयों के राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहे तो वहीं कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ऐसे भी रहे हैं जिनका पॉलिटिक्स करियर कुछ ख़ास नहीं चला। इनमें से कुछ नामों से तो आप पूरी तरह से वाकिफ़ होंगे। आज हम ऐसी ही बॉलीवुड की बड़ी हस्ती की बात करने जा रहे हैं जो अपने फ़िल्मी करियर के अलावा अब राजनीतिक करियर पर ध्यान देने का सोच रही हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत की जिनके बॉलीवुड सफर को तो आपने ही देखा होगा। लेकिन अब कंगना राजनीति में भी अभिनय करना चाहती है।
साल 2024 में लोकसभा चुनाव की तयारी काफी ज़ोरो शोरो पर है। कई पार्टियों द्वारा चुनाव से पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुनावी बिगुल बजा दिया है। इस बीच कंगना को भी भाजपा की तरफ से राजनीति में आने की पूरी गारंटी मिल चुकी है। जी हाँ आपने सही सुना साल 2024 के लोकसभा चुनाव में आपको कंगना रनौत भी चुनावी प्रचार के साथ-साथ चुनावी मैदान में उतरती हुई नज़र आएंगी। बॉलीवुड क्वीन अब अपने सर पर राजनीतिक ताज पहनने के लिए अपने कदम बढ़ा चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ये बात तेजी से फ़ैल रही है की कंगना रनौत बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि इस बात पर अभी तक किसी भी प्रकार का ऑफिशियल कनफॉर्मेशन प्राप्त नहीं हुआ है। कयास तो ये भी लगाया जा रहा है कि बीजेपी इस बार हिमाचल के मंडी सीट से कंगना को टिकट देने का सोच रही है ।
भाजपा की तरफ से हिमाचल के 4 सीटों में से 2 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम ऐलान हो चुका है। वहीं अभी भी मंडी और कांगड़ा दो ऐसी सीटें हैं जिसपर अभी तक बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी इन 2 सीटों में से मंडी सीट पर कंगना रनौत को टिकट दे सकती ।