रोमांटिक फिल्मों के बादशाह और बॉलवुड की डार्लिंग आलिया भट्ट दोनों ही अपने करियर में ऊंचाइयों को छु चुके हैं। इमरान हाशमी ने अपने फ़िल्मी करियर में कई हिट फ़िल्में दी है। वहीँ गंगू बाई काठियावाड़ी, राज़ी, गल्ली बॉय और RRR जैसी हिट फ़िल्में देने वाली आलिया भट्ट को आपने कभी भी रोमांटिक फिल्मों के बादशाह इमरान हाशमी के साथ काम करते हुए नहीं देखा होगा। जी हाँ दोनों ने आजतक एक भी फिल्में साथ में नहीं बनाई, लेकिन दोनों को कई बार साथ में देखा जा चुका है। ऐसा इसीलिए है क्योंकि दोनों के बीच एक ऐसा रिश्ता है जिससे काफी कम लोग रूबरू हैं। जी हाँ आपको बता दें की दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता है, अब आप कहेंगे की आख़िरकार कैसे ?अगर ये भाई बहन हैं तो दोनों के सरनेम एक जैसे क्यों नहीं है ? तो आइये आपको इसका जवाब दें।
दरअसल, आलिया भट्ट के दादा नानाभाई भट्ट के 8 बच्चे थे, जिनमें महेश भट्ट, रोबिन भट्ट, मुकेश भट्ट और हीना सूरी के साथ-साथ 4 अन्य भी भाई बहन थे। इसमें आलिया भट्ट, महेश भट्ट की बेटी हैं तो वहीँ इमरान हाश्मी महेश भट्ट की बहन मेहराह हाशमी के बेटे हैं। इस हिसाब से इमरान हाशमी आलिया भट्ट के बुआ के बेटे हैं। हालांकि महराह हाशमी की मृत्यु हो चुकी है। और इमरान इमरान हाशमी के भाई कैल्विन हाशमी जिनका फ़िल्मी दुनिया से अभीतक दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।