फोन एक ऐसा साधन है जिसने हमारे सभी मुश्किल कामों को आसान कर दिया है । पुराने समय कि बात की जाए तो उस वक्त हम घंटो लाइनों में लगकर बैंको का काम करवाते थे। लेकिन आज आप घर पर बैठे ही फोन का इस्तेमाल कर कुछ सेकंड्स में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं । फोन के बारे में अगर हम आज बात कर ही रहे हैं तो इसके सभी परिणामें के बारे में जानना आवश्यक है । ये कहना कितने हद तक सही रहेगा कि फोन का इस्तेमाल सिर्फ हमारे लिए सही ही है ?
दिल के दौरे का सीधा संबध फोन से
कहते हैं हर सिक्के के दो पहलु होते हैं फिर चाहे अच्छे हो या फिर बुरे । ऐसा ही कुछ फोन के साथ भी है । आज के समय में हार्ट अटैक कि बिमारी काफी बढ़ रही है । लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की आज कल दिल की बिमारियां इतनी बढ़ क्यों रही है? आपको बता दें कि दिल के दौरा पड़ने की कई वजहें हैं जिसका पुरा संबध मोबाईल फोन से है ।
फोन से हो रही अनेक बिमारियां
फ़ोन के इस्तेमाल से शरीर को कई दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है। जिसमें इसके निरंतर इस्तेमाल के कारण कई बार हमारी आँखे लाल हो जाती है, तो कभी हम सर दर्द से ग्रसित हो जाते हैं। कई बार हम अपने रिश्तेदारों से बात करते वक़्त फ़ोन पर घंटों गुज़ार देते हैं लेकिन कभी-भी हमारे मन में ये सवाल नहीं आता की इससे हमारे ह्रदय पर भी बड़ा असर पड़ सकता है।जी हाँ चीन में मौजूद ग्वांगझू मेडिकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिको ने रिसर्च में बताया है कि यदि आप मोबाइल से घंटों बाते करते हैं तो आपको ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ सकता है। जी हाँ यदि आप हर दिन मोबाइल फोन पर रोज 30 मिनट या फिर उससे अधिक समय तक बात करते है। तो इस कारण आपके उच्च रक्तचाप का खतरा 12 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। जिसके चलते आप दिल के दौरे जैसी खतरनाक बिमारी का शिकार हो सकते हैं।