न करें घंटों तक फोन पर बात, हो सकती है दिल से जुड़ी ये गंभीर बिमारी

फ़ोन के निरंतर इस्तेमाल से शरीर को कई दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है। जिसमें से एक बिमारी दिल की भी है ।

फोन एक ऐसा साधन है जिसने हमारे सभी मुश्किल कामों को आसान कर दिया है । पुराने समय कि बात की जाए तो उस वक्त हम घंटो लाइनों में लगकर बैंको का काम करवाते थे। लेकिन आज आप घर पर  बैठे ही फोन का इस्तेमाल कर कुछ सेकंड्स में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं । फोन के बारे में अगर हम आज बात कर ही रहे हैं तो इसके सभी परिणामें के बारे में जानना आवश्यक है । ये कहना कितने हद तक सही रहेगा कि फोन का इस्तेमाल सिर्फ हमारे लिए सही ही है ? 

दिल के दौरे का सीधा संबध फोन से 

कहते हैं हर सिक्के के दो पहलु होते हैं फिर चाहे अच्छे हो या फिर बुरे । ऐसा ही कुछ फोन के साथ भी है । आज के समय में हार्ट अटैक कि बिमारी काफी बढ़ रही है । लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की आज कल दिल की बिमारियां इतनी बढ़ क्यों रही है? आपको बता दें कि दिल के दौरा पड़ने की कई वजहें हैं जिसका पुरा संबध मोबाईल फोन से है । 

फोन से हो रही अनेक बिमारियां

फ़ोन के इस्तेमाल से शरीर को कई दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है। जिसमें इसके निरंतर इस्तेमाल के कारण कई बार हमारी आँखे लाल हो जाती है, तो कभी हम सर दर्द से ग्रसित हो जाते हैं। कई बार हम अपने रिश्तेदारों से बात करते वक़्त फ़ोन पर घंटों गुज़ार देते हैं लेकिन कभी-भी हमारे मन में ये सवाल नहीं आता की इससे हमारे ह्रदय पर भी बड़ा असर पड़ सकता है।जी हाँ चीन में मौजूद ग्वांगझू मेडिकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिको ने रिसर्च में बताया है कि यदि आप मोबाइल से घंटों बाते करते हैं तो आपको ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ सकता है।  जी हाँ यदि आप हर दिन  मोबाइल फोन पर रोज 30 मिनट या फिर उससे अधिक समय तक बात करते है।  तो इस कारण आपके उच्च रक्तचाप का खतरा 12 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। जिसके चलते आप दिल के दौरे जैसी खतरनाक बिमारी का शिकार हो सकते हैं।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More