Airtel का ये तोहफा फैंस को खूब आ रहा है पसंद, अब Smart Watch के ज़रिये ही कर पाएंगे पेमेंट

Airtel Payments Bank Smartwatch
हाल ही में Wearable ब्रैंड Noise ने एयरटेल कंपनी के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के चलते अब यूज़र्स स्मार्ट वाच के साथ-साथ नेट बैंकिंग का भी लुफ्त उठा पाएंगे।

समय के साथ-साथ Airtel नेटवर्क ने तेजी से विकास किया है, यही कारण है की आज ये भारत का बेस्ट नेटवर्क कहलाता है। आज हमारी दुनिया मॉडर्न ज़माने में जी रही है जहां बैंक से पैसे निकालने के लिए आम लोगों को घर से बाहर निकलने की ज़रूरत नहीं पड़ती। आज हम घर बैठे ही नेट बैंकिंग के ज़रिये अनेको काम कर सकते हैं। इसी काम को और आसान बनाने के लिए Airtel कंपनी ने एक ऐसा स्मार्ट वॉच लांच किया है, जिसकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट को पूरा कर सकते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं Airtel Payments Bank Smartwatch की, जिसकी लॉन्चिंग की खबरे यूज़र्स के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच ऑनलाइन बैंकिंग को और सरल बनाने के लिए इसे लाॉंच किया जाएगा। आइये जानते हैं इसके फीचर्स क्या-क्या होंगे ?

हाल ही में Wearable ब्रैंड Noise ने एयरटेल कंपनी के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के चलते अब यूज़र्स स्मार्ट वाच के साथ-साथ नेट बैंकिंग का भी लुफ्त उठा पाएंगे। आपको बता दें कि इस स्मार्ट वॉच के ज़रिये आप 1 बार में 1 रूपए से लेकर 25 हजार रुपये तक की ऑनलाइन बैंकिंग कर पाएंगे। इस स्मार्ट वाच की कीमत मात्र 2 हजार 999 रुपये है। जो सस्ता होने के साथ-साथ काफी लाभदायक है। स्मार्ट वाच की खासियत के बारे में अगर बात की जाए तो हम ज़्यादातर यही सुन पाएंगे की स्मार्ट वाच से हम कॉल पर बात क्र सख्त हैं। कई ऐसे फ़ोन हैं जिसपर वीडियो कॉल की सुविधा भी उपलब्ध है। लेकिन Airtel Payments Bank Smartwatch इन सबसे अलग है क्योंकि इसमें आप कॉल पर बात करने के साथ-साथ कुछ मिनटो के अंदर पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे।

क्या है वॉच की खासियत ?

  • वॉच के अंदर ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शनैलिटी के साथ-साथ 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा।
  • इस वॉच में हेल्थ फीचर्स की मदद से आप हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, Sleepless ट्रैकर, और 130 स्पोर्ट्स मोड का पता लगा पाएंगे।
  • इस स्मार्ट वाच में मौजूद IP68 की रेटिंग वाच को पानी और धूल से बचाती है।
  • Black, Grey और Blue कलर में आप आप स्मार्ट वॉच खरीद पाएंगे।
Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More