आज के दौर में फ़ायनैन्शल सेक्टर में रोज़गार की अपार सम्भावनायें हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुए EzyLife ने सार्थक पहल की है । इसमें स्नातक पूर्ण कर चुके युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें रोज़गार पाने में भी मदत प्रदान की जाएगी । विशेष तौर पर बैंकिंग सेक्टर में सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान आत्मनिर्भर भारत एवं कौशल भारत के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु होम लोन उद्योग की असीमित सम्भावनाओं पर जोर दिया जाएगा । ऐसी सम्भावनाओं की माँग को पूरा करने के लिए EzyLife युवाओं को अप स्किल कर रोजगार पाने में सहयोग करेगी ।
एक अनुमान के मुताबिक़ होम लोन उद्योग अगले कुछ वर्षों में 300 बिलियन डॉलर से दोगुना होकर 600 बिलियन डॉलर के आकड़ों तक पहुँच जायेगा । इसी बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए EzyLife के अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट बैंकिंग सेक्टर एवं उसके विकास में मेंटर एवं पार्टनर की भूमिका अदा करना चाहते है ।