भारत में रहस्यमयी जगहों की कमी नहीं है, यहां ऐसे स्थल हैं जिनकी अपनी ही एक रहस्य से भरी गाथा है। वैज्ञानिक भी इन राज़ों पर से पर पर्दा उठा नहीं पाए, यूं कहें तो कई राज़ ऐसे भी दफ़्न हैं जिनकी गुत्थी आजतक नहीं सुलझी। उन्हीं में से एक गाँव ऐसा है जहां करीबन 500 वर्षों से बच्चे जन्म ही नहीं ले पाते हैं। यह भारत का एक ऐसा गांव है जहां बच्चा पैदा करने से लोग काफी डरते हैं और अगर किसी बच्चे की डिलीवरी यहां हो भी जाती है तो उस बच्चें की मौत हो जाती है या फिर जन्म देने वाली मां की। जिस गांव की हम बात करने वाले हैं वह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीबन 80 किलोमीटर दूर राजगढ़ जिले में मौजूद श्यामजी सांका का है।
गांव में नहीं होती किसी की भी डिलीवरी
श्याम जी सांका एक ऐसा गांव है जहां पर यदि बच्चे जन्म भी लेते हैं तो वह अपाहिज हो जाते हैं। गांव में रहने वाले लोगों का मानना है कि यदि कोई बच्चा इस गांव में पैदा होता है तो वह विकलांग भी पैदा हो सकता है इसके अलावा इस गांव में पैदा होने वाले बच्चों की मौत हो जाती है। और जब भी यहां कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसे डिलीवरी के लिए गांव से बाहर भेज दिया जाता है यही कारण है कि इस गांव में किसी भी महिला की डिलीवरी नहीं होती। बता दें कि गांव के लोग वैज्ञानिकों के किसी भी तथ्य को मानने से इनकार करते हैं और कहते हैं कि जैसा चल रहा है वही सही है। गांव के लोगों के मन में एक डर ऐसा बैठ गया है जिसको निकालना काफी मुश्किल है।
दूसरे गांव में होती है बच्चों की डिलीवरी
इस भयानक तथ्य को जानने के बाद आपके मन में कोई सवाल आ रहे होंगे की पुराने ज़माने में बिना साधन के यहां कैसे डिलीवरी की जाती थी? तो आपको बता दें कि पुराने ज़माने में कोई भी अस्पताल नहीं था और ना ही आने-जाने का साधन तब महिलाओं के डिलीवरी के दिन जैसे-जैसे पास आने लगते थे उन्हें पास के ही गांव में भेज दिया जाता था। साथ ही डिलीवरी के काफी दिन बीतने के बाद औरतें अपने बच्चों के साथ गांव में वापस आ जाती थी।