CM केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली पहुंचे जहाँ उन्होंने CM केजरीवाल के परिवारों वालों से मुलाक़ात की। इस बीच भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आ रहा है , जिसमें उन्होंने बताया है कि दिल्ली के किसी भी काम को पूरा करवाने के लिए केजरीवाल को Supreme Court का दरवाज़ा खटखटाना पड़ता था। जी हां CM भगवंत मान का कहना है कि ‘Punjab का RDF का पैसा रोका हुआ है। हम भीख नहीं मांग रहे, हमारा टैक्स का पैसा है।ऐसे ही Kejriwal को काम कराने के लिए Supreme Court जाना पड़ता था।अस्पताल बनाने वाला, स्कूल बनाने वाला Jail के अंदर। ये तानाशाही नहीं तो और क्या है।’
कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन
कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।