दिल्ली के CM केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पहली बार जनता के लिए सन्देश भेजा है। ये सन्देश उनकी उनकी धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जनता के सामने आकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के ज़रिये बताया। इस सन्देश में केजरीवाल ने कहा है कि “उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है।वे लोहे के बने हुए हैं। उनके शरीर का एक-एक कण देश के लिए है। उनका जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है।कुछ देश के अंदर और बाहर की ताक़तें भारत को कमज़ोर करना चाहती हैं।कुछ ऐसी ताकते भी हैं जो देशभक्त हैं, हम देशभक्त ताक़तों से जुड़कर देश को फिर से महान बनाना है मेरी दिल्ली की माता-बहनों को लग रहा होगा कि उनका बेटा-भाई जेल चला गया अब उन्हें ₹1000 मिलेगा या नहीं , मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि ऐसा कोई वादा है जो आपके बेटे-भाई ने किया हो और पूरा ना हुआ हो।मैं दिल्ली का एक काम भी रुकने नहीं दूँगा।सभी AAP कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूँ कि देश सेवा में लगे रहे, BJP वालों से नफ़रत ना करें वो हमारे ही भाई-बहन है “
कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन
कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।