लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद बज चुका है जिसको लेकर सभी पार्टियों द्वारा लोकसभा चुनाव की जोरो शोरों से तैयारियां की जा रही है। बता दें कि इस बार यह चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही गठबंधित पार्टीयां एक दूसरे के साथ बड़ा मुकाबला करेंगी और चुनावी मैदान में एक दूसरे को टक्कर देंगी। फिर चाहे यहां बात हो गठबंधन इंडियाकी या फिर बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन एनडीए की। दोनों ही गठबंधन द्वारा लोकसभा सीट बटवारें को लेकर अपना दांव पेच खेला जा चुका है। लेकिन पंजाब एकमात्र राज्य है जहां इस बार चौतरफा चुनाव लड़ा जाएगा। जी हां आपने सही सुना पंजाब एक मात्र ऐसा राज्य है जिसकी सभी 13 सीटों पर विपक्षी पार्टियों से लेकर सत्ता पक्ष की पार्टियों द्वारा अकेले ही चुनाव लड़ा जाएगा।
दरअसल, पंजाब में गठबंधन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शिरोमणि अकाली दल से बातचीत चल रही थी लेकिन यह बातचीत पूरी नहीं हुई । इस गठबंधन को लेकर कांग्रेस भी इंतजार कर रही थी कि इस बार भाजपा और शायद के सामने खुद को प्रबल प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करेगी लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं। क्योंकि इस बार कांग्रेस आम आदमी पार्टी शिरोमणि अकाली दल और भाजपा अकेले ही पंजाब के 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। सट्टा रोड आम आदमी पार्टी काफी पहले ही यह घोषणा कर चुकी थी कि अकेले ही पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। साथ इस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी करती है और इसमें करीबन 8 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया जा चुके हैं।