दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के आम आदमी पार्टी के नेता लगातार भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कार्यकर रहे हैं। ऐसा एक भी दिन नहीं है जब आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन न किया गया हो। आज आम आदमी पार्टी भाजपा के खिलाफ हर जगह से प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही है। फिर चाहे बात हो सोशल मीडिया अटैक की या फिर पीएम आवास पर घेराव, हर तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे। इस प्रदर्शन के चलते मेट्रो सेवाओं पर भी काफी असर हो रहा है। जी हां आपको बता दें कि विरोध के कारण कई मेट्रो स्टेशन के गेट की सुविधाएं बंद की जा चुकी है। आज इस विरोध के कारण लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट के साथ-साथ पटेल चौक मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 3 और सेंट्रल सेक्रेटिएट मेट्रो का गेट नंबर 5 बंद रहेगा। हालांकि पुलिस ने AAP के नेताओं को प्रदर्शन की इजाज़त नहीं दी है। लेकिन इस बीच आज जेल से CM केजरीवाल का दूसरा सन्देश आया है। जी हां इस सन्देश में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को लेकर निर्देश दिए हैं।
CM केजरीवाल का ये दूसरा निर्देश दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ है। इससे पहले केजरीवाल ने अपने पहले संदेश में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना को दिल्ली में पानी और सीवर से जुड़े मामलों पर ध्यान देने के लिए कहा था। हालांकि CM केजरीवाल के जेल में होने के बावजूद दिल्ली में कोई काम रुक नहीं रहा है। क्योंकि उनके मंत्रियों ने कहा था कि वो CM पद से इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से सरकार चलाएंगे।