लोकसभा चुनावों की तारीख अब करीब आ चुकी है। ये चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक कुल 7 चरणों में आयोजित किये जायेंगे। जिसके परिणाम 4 जून तक जनता के सामने आ जाएंगे, लेकिन पीएम की रेस में दौड़ रहे राहुल गांधी लगातार अपने भाषणों से लेकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट तक में पीएम मोदी पर शिकंजा कसना नहीं भूलते। इस बार वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर कहा है कि “प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ रहे हैं पर खुद असम से लेकर महाराष्ट्र तक भ्रष्टाचार की फ्रेंचाइज़ी बांट रहे हैं! उन्होंने जिसे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी कहा, उसके लिए भाजपा कार्यालय में उतनी ही बड़ी रेड कार्पेट बिछा कर उसका स्वागत किया।” राहुल गाँधी ने आगे कहा “ED, IT और CBI जैसे संस्थानों को ‘वसूली एजेंट’ बना कर चंदे का धंधा कर रही भाजपा अब भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी है।मोदी सरकार का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ‘सुरक्षा की गारंटी’ है।”
राहुल गांधी इस बार चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ज़रिये करोड़ो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए नज़र आये। इस बार चुनाव से पहले उन्होंने जनता के सामने न्याय की बात रखी। राहुल गांधी इस बार पुनः वायनाड से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की तरफ से बड़ा चेहरा साबित हुए हैं राहुल गाँधी।