संजय सिंह को जेल से 6 महीने बाद मिली जमानत, कोर्ट ने इस बात पर दी रिहाई

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज पहली बार आम आदमी पार्टी के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ी है। दिल्ली आबकारी नीति मामलें में आज राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 6 महीने ज़मानत मिली है। जिसके बाद इस खबर ने आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत दी है। आबकारी नीति में आरोपी बनाए गए राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जमानत मिली । बता दें कि 4 अक्टूबर 2023 के दिन मनी लांड्री मामले में जांच के दौरान ईडी ने आप संसद को गिरफ्तार किया गया था। आज जब सुप्रीम कोर्ट ने एड से सवाल पूछा कि क्या वह संजय सिंह की जमानत का विरोध कर रहे हैं तो उनका जवाब नहीं था इसके बाद याद रखना संजय सिंह को जमानत दे दी।

संजय सिंह की जमानत से पहले कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपंकर दत्ता और जस्टिस पीबी वराल ने ईडी की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू को कहा कि क्या ईडी को संजय सिंह की और कस्टडी चाहिए? पीठ ने कहा है कि संजय सिंह को गिरफ्तार हुए 6 महीने हो चुके हैं, क्या अभी भी ईडी को उनकी कस्टडी चाहिए? इस बात पर एसवी राजू ने बताया कि संजय सिंह के पास से अभी तक कोई भी पैसा नहीं मिला, उनके ऊपर 2000 करोड़ के रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था इस आरोप की जांच ट्रायल में भी की जा सकती है।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More