दिल्ली में एक और दहशत ! बैखौफ घूम रहे अपराधी कर रहे मानव तस्करी की तैयारी ?

क्या सुरक्षित है दिल्ली ? क्या आप रात के वक़्त बेख़ौफ़ कर सकते हैं राजधानी की सैर ? अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल तो ये खबर है आपके लिए ख़ास

दिल्ली में एक बार फिर दहशत की आवज़ गुंजी है। एक बार फिर दिल्ली जैसे शोर युक्त शहर में किसी की आवाज़ दबाने की कोशिश की गयी। आखिरकार कब दिल्ली की जनता खुद को असुरक्षित महसूस करेंगी ? कब दिल्ली की सड़कों पर लोग बैखौफ घूमेंगे ? ये सवाल अब तक सवाल ही है लेकिन इसका जवाब हर उस काले दिन मिल जाता है जब किसी के मन में जुर्म की नई कहानी पनपने लगती है। आज एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ, जहां देश की राजधानी दिल्ली में सीबीआई ने अपने छापे मारी से बड़ा खुलासा किया है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आज शुक्रवार के दिन दिल्ली के कई इलाकों में छापे मारी की। जहाँ उन्होंने बच्चा तस्करी से सम्बंधित सुचना मिलने पर अपनी छापे मारी शुरू की थी। सीबीआई को दिल्ली के केशवपुरम इलाके में छापेमारी के दौरान दो नवजात बच्चे बरामद हुए थे। इस वक़्त सीबीआई उस महिला से पूछताछ कर रही है जिसनें इन दो नवजात बच्चों को खरीदा था। बच्चों के तस्करी की ये कहानी यहां ख़त्म नहीं हुई है, जहां एक ओर महिला के बयानों के इंतज़ार है तो वहीं दूसरी ओर बच्चा तस्करी की ख़बरों से दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सीबीआई ने कई लोगों और उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More