क्या बंद होने जा रहा है ये रिश्ता क्या कहलाता है ? प्रोड्यूसर ने बताया सच

शो के फैंस के लिए अब एक दुःख भरी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से इस शो के ऑफ एयर होने की खबरे सामने आ रही हैं।

छोटे पर्दे की दुनिया में कई ऐसे टीवी सीरियल्स है जो शुरू होते ही ख़त्म हो जाते है लेकिन कुछ शो ऐसे भी है जो सालों से चले आ रहे है जिसका दर्शकों का मनोरंजन करने में सबसे बड़ा हाथ हैं। ऐसे ही कुछ सीरियल्स में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। पिछले 15 सालों से ये शो दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ आ रहा है। लेकिन इस शो के फैंस के लिए अब एक दुःख भरी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से इस शो के ऑफ एयर होने की खबरे सामने आ रही हैं। हालाँकि, इस बात पर कितनी सच्चाई है चलिए आपको बताते हैं।

क्या बंद होगा ये रिश्ता क्या कहलाता है ?

ये रिश्ता क्या कहलाता है 2009 में पहली बार ऑन एयर हुआ था और टीवी पर शो के आते ही ये दर्शकों का फेवरेट टीवी सीरियल बन गया था हमेशा TRP लिस्ट में बाज़ी मारने के साथ -साथ शो ने कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए। लेकिन 15 साल बाद क्या ये शो बंद होगा इस बात का जवाब शो के प्रोड्यूसर रंजन शाही ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया। रंजन शाही ने कहा कि, ” ये शो मेरे लिए बच्चों की तरह है, पिछले कई सालों से टॉप-5 में अपनी जगह बनाया हुआ हैं और इस दौरान हमने कई उतार-चढ़ाव भी देखे। कई बार ऐसा भी हुआ की शो की टीआरपी भी डाउन हुई जिसके लिए हमे कई बार ट्रोल भी किया गया।

साथ ही रंजन शाही ने ये भी कहा कि, हमे प्रोग्रामिक टीम की तरफ से शो को बंद करने का नोटिस दिया गया है पर हर बार कुछ नया होता है। रंजन शाही ने बताया कि जब उन्हें शो ऑफ एयर करने का नोटिस मिला, शो की टीआरपी बढ़ गई। ऐसा लगता है कि दर्शक कभी इसे बंद नहीं होना देना चाहते लेकिन शो के  प्रोड्यूसर ने साफ कर दिया है कि जब तक शो को दर्शकों से प्यार मिलता रहेगा तब तक शो बंद नहीं होगा।

कई सेलेब्स को मिली पहचान

ये रिश्ता है क्या कहलाता है ने अब चार जनरेशन के गैप लिए है और हर जनरेशन में नई स्टारकास्ट ने सबका दिल जीत लिया। शो से हिना खान, करण मेहरा, शिवांगी जोशी,  प्रणाली राठौड़ जैसे कई स्टार्स को पहचान दी। इन सभी स्टार्स को इस शो के बाद कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने को मिला है और साथ ही ये स्टार्स आज सबके फेवरेट्स भी हैं।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More