आखिरकार आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी हैं। लोकसभा चुनावों को लेकर आप ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की हैं। बता दें कि, जारी की गई लिस्ट में सबसे पहला नाम दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का है जो कि इस वक़्त शराब घोटाले केस को लेकर तिहाड़ जेल में बंद है। इसके अलावा आप की जो रणनीति थी उसके तहत पार्टी ने गुजरात स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल किया है। इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप नेता मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन का नाम भी शामिल हैं।
लिस्ट में 40 स्टार प्रचारक
आम आदमी पार्टी ने जो 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है उसमे अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान के अलावा संदीप पाठक, पंकज गुप्ता, आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय का नाम भी शामिल हैं। मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, अमन अरोड़ा, इसुदान गढ़वी, हेमंत खावा, सुधीर वाघानी, अल्पेश कथीरिया, राजूभाई सोलंकी, जगमालभाई वाला, कैलाश गढ़वी, डॉ. रमेश पटेल, प्रवीण राम, पंकज पटेल का नाम भी शामिल है।
आप और कांग्रेस लड़ेंगी साथ
बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं जिसमे से एक भरूच और दूसरा भावनगर हैं। गुजरात में इस बार तीसरे चरण में यानी 7 मई को मतदान होंगे, और गुजरात में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों साथ मिलकर चनावी जंग में उतरेगी।