बीजेपी सांसद रवि किशन लोकसभा चुनाव से पहले मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं दरअसल, अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने दावा किया है कि 28 साल पहले उनकी रवि किशन के साथ शादी हुई थी। अपर्णा का कहना है कि रवि किशन मुझे और मेरी बेटी को सार्वजनिक तौर पर अपनाएं और वह इसके लिए जल्द ही कोर्ट का रुख करेंगी और बेटी को उसका हक दिलएंगी। वहीँ अपर्णा की बेटी जिनका नाम उन्होंने शिनोवा बताया है उन्होंने भी अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाती हुई नज़र आ रही हैं।
सोमवार को की प्रेस कांफ्रेंस
अपर्णा ठाकुर ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमे वह ये कहती नज़र आई कि वह अपनी बेटी को उसका हक़ दिलाना चाहती हैं। वह चाहती है कि रवि किशन उसे सार्वजनिक तौर पर अपना लें। इसी के साथ अपर्णा ने ये भी दावा किया कि वह रवि किशन के साथ अभी भी संपर्क में हैं, लेकिन रवि किसी भी चीज की कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं।
शिनोवा ने लगाई योगी आदित्यनाथ से गुहार
शिनोवा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए नज़र आ रही हैं। उन्होंने कहा कि,” आदरणीय, श्री योगी जी नमस्कार। मेरा नाम शिनोवा है और मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूँ। मैं आपसे विनती करना चाहती हूँ कि आप मुझे और मेरी माँ को थोड़ा समय दीजिए। मैं आपको अपना सच बताना चाहती हूँ, सबूतों के साथ और उसके बाद जो आप सही लगे, आप न्याय दीजिए। शुक्रिया।”
रवि किशन ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
पूरे मामले पर रवि किशन के प्रतिनिधि ने न्यूज़ एजेंसी से कहा कि, ”अगर उन्हें इस मामले में कुछ कहना है तो वह आपको सूचित करेंगे।” अब देखना ये है कि अपर्णा ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोप वाकई सच हैं या फिर रवि किशन को लेकर सरकार द्वारा उठाया जाएगा कोई ठोस कदम।