गोड्डा लोकसभा से कांग्रेस ने अपने फ़ायरब्रांड नेता दीपिका पांडेय सिंह को टिकट दिया है। इस युवा नेत्री ने कम समय में ही आलाकमान का विश्वास जीतने का काम किया है जिसकी वजह से पहले उन्हें विधान सभा का टिकट दिया गया फिर राष्ट्रीय सचिव और राज्यों में प्रभारी भी बनाया गया । इस बार लोकसभा का टिकट भी उन्हें दे दिया गया हैं। बता दें कि दीपिका पांडेय लंबे समय तक भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुकी हैं।
गोड्डा लोक सभा से इनके नाम की घोषणा के बाद मुक़ाबला रोचक हो गया है।
ये कहा जा सकता है कि पूरे देश की नज़र इस सीट पर रहेगी क्योंकि जो लड़ाई लगातार सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही थी अब वो सीधे तौर पर चुनावी बन गई है। दीपिका पांडेय सिंह झारखंड की उभरती हुई युवा नेत्री हैं जो अपने बेबाक़ अन्दाज़ के लिए जानी जाती है। इनका पलटवार इतना करारा होता है की विरोधी इनसे दूर ही रहना ही पसंद करते हैं। जनता के मुद्दों को हमेशा आगे रखना इनकी कार्यशैली रही है। जनहित कार्य के लिए सदैव तत्पर और जनता के बीच रहती हैं।
इसलिए इनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है क्योंकि क्षेत्र की जनता दीपिका पांडेय को गोड्डा से प्रत्याशी बनाने की माँग कर रही थी। ख़ैर दीपिका पांडेय को अब टिकट मिल चुका है, जंग शुरू हो चुकी है, किसकी जीत होगी ये जनता तय करेगी।
वैसे तो बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दूबे और इनके बीच लगातार ज़ुबानी जंग चलती रही है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि यहाँ कौन किसको पटखनी देता है। कौन अपनी बातों से जनता का दिल जीत पाते हैं। कौन इस बार संसद पहुँच पाते हैं। सबको इंतज़ार रहेगा।