MCD मेयर इलेक्शन के लिए आम आदमी पार्टी ने इन उम्मीदवारो को दिया मौका

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत कल से है और साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान 26 अप्रैल को दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने वाले हैं। ये चुनाव सबसे ज्यादा खास आम आदमी पार्टी के लिए है क्योंकि दोनों ही पदों पर आम आदमी पार्टी के सदस्य बैठे हुए हैं

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत कल से है और साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान 26 अप्रैल को दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने वाले हैं। ये चुनाव सबसे ज्यादा खास आम आदमी पार्टी के लिए है क्योंकि दोनों ही पदों पर आम आदमी पार्टी के सदस्य बैठे हुए हैं लेकिन आम आदमी पार्टी की इमेज को लेकर भी दिल्ली की जनता अब सवाल उठा रही है खासकर इसलिए क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री शराब नीति के चलते मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर तिहार जेल में बंद हैं। सीधे शब्दों में कहे तो ये साल अभी तक तो आम आदमी पार्टी के लिए कुछ खास नहीं रहा इसलिए मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए एक कड़ी परीक्षा के रूप में हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी के पास इस चीज का एडवांटेज है कि इन दोनों ही सीट पर उन्ही के पार्टी के सदस्य विराजमान हैं ऐसे में वह अपने इस जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी और इसी मद्देनज़र रखते हुए पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर की सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी हैं।

उम्मीदवार के नाम

आम आदमी पार्टी ने मेयर के लिए महेश कुमार खींची को और डिप्टी मेयर के लिए रविंद्र भारद्वाज को उम्मीदवार के रूप में चुना हैं। बता दें कि महेश कुमार खींची वार्ड नंबर 84 के पार्षद है और वहीँ दूसरी तरफ रविंद्र भारद्वाज वार्ड नंबर 41 से पार्षद हैं। दोनों ही उम्मीदवार आज आपने नामांकन भरने जाएंगे। लेकिन भाजपा ने अभी मेयर व डिप्टी मेयर के पद के लिए उम्मीदवारो की घोषणा नहीं की हैं।

AAP ने क्या कहा ?

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल और आप के उदय के बाद काम की राजनीति शुरू हुई। दूसरी तरफ बीजेपी की नकारात्मक राजनीति से लोग दूर होते गए। दूसरी बार विधानसभा हारने के बाद उन्होंने षड्यंत्र करना शुरू किया। उन्होंने आगे कहा कि,”आपको याद होगा MCD चुनाव मार्च में होने थे और उससे पहले ही सतेंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन सारे षड्यंत्र के बाद भी बीजेपी की विदाई हुई। इसके बाद मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लिया और अब केजरीवाल को। इस जेल को जवाब वोट से ज़रूर मिलेगा।

क्या है वोटों की गणित ?

MCD में आम आदमी पार्टी के पास 134 पार्षद है, इसके अलावा 1 निर्दलीय, 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायकों को भी वोटिंग का अधिकार हैं। वहीँ इसके अलावा बीजेपी के पास 104 पार्षद, 1 निर्दलीय, 7 सांसद, विधायक 1 और मनोनीत सदस्य 10 हैं और कांग्रेस के पास MCD में 9 पार्षद हैं। इन आकड़ो को देखकर लगता है कि आप की जीत निश्चित है। ऐसे में बीजेपी क्या करती है ये देखना दिलचस्प होगा।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More