हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल ने 3 लोकसभा सीटों के लिए अपनी कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी हैं। कुरक्षेत्र, हिसार और अंबाला इन तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की गई हैं। कुरक्षेत्र से इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला को टिकट दिया गया है तो वहीँ दूसरी तरफ से हिसार में सुनैना चौटाला को और अंबाला से गुरप्रीत सिंह को टिकट दी गई हैं।
ससुर और बहु में होगा मुकाबला
हिसार में ससुर और बहु के बीच मुकाबला होने जा रहा है क्योंकि बीजेपी की तरफ से हिसार में रणजीत चौटाला को मैदान में उतारा गया है तो वहीँ इंडियन नेशनल लोकदल ने हिसार से सुनैना चौटाला को टिकट दी हैं। सुनैना चौटाला रिश्ते में रणजीत चौटाला की बहु लगती है ऐसे में एक ही परिवार के लोग लोकसभा चुनाव में एक दूसरे को टक्कर देते हुए नज़र आएंगे।
हरियाणा में कब होगा चुनाव ?
हरियाणा में चुनाव छठे चरण में किए जाएंगे यानी 25 मई को हरियाणा में चुनाव होगा। हरियाणा में कुल 10 सीटों में चुनाव में होना है जिसमे शामिल है कुरक्षेत्र, हिसार, अंबाला, सिरसा, करनाल, सोनीपत, रोहतक,भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद । इन सभी लोकसभा सीटों पर छठे चरण में चुनाव होंगे।