लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी हैं और आज पहले चरण के मतदान होने हैं। पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों कि 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव भी काफी दिलचस्प होने वाला हैं। यूपी में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे है जिसमे शामिल है सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत। बता दें कि यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.44 फीसदी वोटिंग हुई हैं। अब तक सहारनपुर में सबसे ज्यादा मतदान की खबरे सामने आ रही हैं।
दोपहर 1 बजे तक था ये हाल
बता दें कि इससे पहले यूपी की 8 लोकसभा सीट पर 36.96 फीसदी वोटिंग हुई थी और 3 बजे तक इसका अकड़ा काफी बढ़ गया। इससे पता चल रहा है कि मतदाताओं का रुझान यूपी की वोटिंग को लेकर काफी ज्यादा हैं।