लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी हैं और आज पहले चरण के मतदान होने हैं। पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों कि 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतारे गए है जिसमे 9 केंद्र मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 1 पूर्व राज्यपाल की किस्मत दांव में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं जिसमे से 8.4 करोड़ पुरष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इसके अलावा 35.67 ऐसे वोटर्स है जो पहली बार वोट दे रहे हैं जबकि 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ हैं। इस बार वोटर्स के लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक ही जारी रहेंगी।
अब तक है पश्चिम बंगाल टॉप पर
21 राज्य की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण की वोटिंग में अब तक 4 घंटे बीत चुके है जिसमे पश्चिम बंगाल वोटिंग में टॉप पर बना हुआ है। वहीँ इसके अलावा बंगाल के कूचबिहार में टीएमसी प्रत्याशी पिया राय चौधरी ने भी मतदान दिया हैं। अब तक पश्चिम बंगाल में 33.56% वोटिंग हुई हैं।
अरुणाचल प्रदेश में भी जारी है मतदान
अरुणाचल प्रदेश में सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक लोकसभा की सीटों पर 15 प्रतिशत और विधानसभा सीटों पर 20 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 50 सीटों और लोकसभा की 2 सीटों पर मतदान जारी हैं। इसके अलावा सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अपने-अपने गांव में वोट डाल चुके हैं।