बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर खूब सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। आयुष बहुत जल्द ‘रुसलान’ में लीड रोल निभाते हुए नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भी आयुष अपनी जी जान लगा रहे है और हाल ही में फिल्म से जुडी एक इंटरव्यू में उनकी निजी ज़िन्दगी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने करारा जवाब देते हुए सभी ट्रोलर्स को शांत करा दिया हैं। लेकिन ऐसा भी क्या पूछ लिया गया आयुष से जिसके लिए उन्हें आयुष को जवाब देना जरुरी हो गया। आइए जानते है।
निजी ज़िन्दगी को लेकर पूछा सवाल
बता दें कि आयुष से जब इंटरव्यू के दौरान ये पूछा गया कि उन्हें गुस्सा आता है जब उनके और अर्पिता के रिश्ते को लेकर सवाल किया जाता है ? इस पर आयुष बड़े अच्छे अंदाज़ से जवाब देते हुए कहते है कि ‘ आप एक बात बताइए क्या अर्पिता इतनी भोली -भाली थी कि उन्हें पता चला ही ना होगा कि मैं उनसे शादी क्यों कर रहा हूँ’। इसके आगे भी आयुष कहते है कि,’ लोग क्या सोचते है क्या कहते है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं जनता हूँ कि मेरे लिए अर्पिता क्या है और मैं उनसे कितना प्यार करता हूँ। मेरे लिए सिर्फ यही बात मायने रखती हैं’।
सलमान खान और बच्चो को लेकर भी की बात
आयुष इंटरव्यू के दौरान अपने दोनों बच्चों और सलमान खान को लेकर भी बात करते नज़र आए। आयुष ने बच्चों को लेकर कहा कि मैं अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य और बढ़िया घर देना चाहता हूँ। मैं हर दिन कोशिश करता हूँ कि मैं उनके लिए एक बेहतरीन पिता बनूं। इसके बाद आयुष सलमान खान को लेकर भी बात करे। आयुष ने कहा कि मैं ज़िंदगीभर सलमान भाई का शुक्रगुजार रहूँगा कि उन्होंने मुझे ट्रैंनिंग दी। उनसे मिलने से पहले 300 से अधिक ऑडिशन दिए थे और मुझसे एक भी क्रैक नहीं हो पाया था। उन्होंने मुझे अच्छे से ट्रैन किया कि एक्शन कैसे करना है और एक्टिंग कैसी करनी हैं।