कांग्रेस ने पटना साहिब लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी हैं। इस सीट से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत को मैदान में उतारा गया हैं। अब अंशुल के सामने रविशंकर प्रसाद होंगे जिन्हे भाजपा ने पटना साहिब की लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के रूप में चुना हैं। अब ये तो तय है कि इस सीट ओर अंशुल और भाजपा प्रत्याशी रविशंकर से मुकाबला करना होगा जो कि वाकई दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी भाजपा ने इस सीट पर रविशंकर को सांसद चुना था। अब इस बार इस सीट पर कौन अपनी जगह मज़बूत करता है ये देखना जरुरी हैं।
कौन है अंशुल अविजीत ?
अंशुल अविजीत जो की पेशे से डॉक्टर है लेकिन कांग्रेस ने इससे पहले उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें पटना साहिब लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के रूप में चुना है। अंशुल पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे है और साथ ही भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और दलित नेता जगजीवन राम के पोते भी।
बिहार की 9 सीटों पर लड़ रही है कांग्रेस
मुजफ्फरनगर से अजय निषाद
महराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह
पटना साहिब से अंशुल अविजीत
पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी
समस्तीपुर से सन्नी हज़ारी
सासाराम से मनोज कुमार
भागलपुर से अजित शर्मा
कटिहार से तारिक अनवर
किसनगंज से मोहम्मद जाविद