ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया हैं। हम बात कर रहे है रवि काना की जिसको पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया हैं। जानकारी के मुताबिक रवि काना और उसकी प्रेमिका काजल झा को थाईलैंड में गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों आरोपियों को फ़िलहाल भारत लाने की तैयारी की जा रही हैं। पुलिस ने काफी समय से रवि काना और काजल झा को लेकर लुक आउट और रेड अलर्ट जारी किया हुआ था। पुलिस को ये भी सुचना मिली थी कि दोनों आरोपी थाईलैंड भाग गए है जिसके बाद से नोएडा पुलिस लगातार थाईलैंड पुलिस के संपर्क में थी। आज मौका मिलते ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
कौन है रवि काना ?
रवि काना ग्रेटर नोएडा के दादुपुर निवासी हरेंद्र प्रधान उर्फ हरेंद्र नागर का छोटा भाई है। 2015 में वेस्ट यूपी गैंगस्टर सुंदर भाटी ने हरेंद्र नागर का क़त्ल करा दिया था। इस मर्डर के बाद से गौतमबुद्ध नागर पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया था। इस हत्याकांड के बाद से रवि काना ने खुद पर खतरे का हवाला देते हुए यूपी पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी जिसके बाद यूपी पुलिस ने हरेंद्र नागर की पत्नी उसके दूसरे भाई राजकुमार और रवि काना को सुरक्षा प्रदान की थी। इस सुरक्षा का फायदा उठाकर रवि काना स्क्रैप और सरिया तस्करी का बादशाह बन गया। लेकिन एक युवती ने रवि काना पर रेप का केस दर्ज कर दिया था जिसको लेकर पुलिस 1 जनवरी 2024 से उसकी तलाश कर रही हैं। हालाँकि, इस रेप केस से पहले रवि काना की सुरक्षा को 6 महीने पहले ही हटा दिया गया था।
थाईलैंड में हुई गिरफ़्तारी
रवि काना के खिलाफ रेप केस दर्ज होने के बाद से पुलिस ने कई ठिकानो पर दबिश दी लेकिन गैंगस्टर हत्थे नहीं चढ़ा। इसके बाद पुलिस ने काजल झा के खिलाफ भी केस दर्ज किया और साथ ही उनकी पत्नी समेत 14 अन्य के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था और जब से ये खबर सामने आई कि रवि थाईलैंड भाग गया है तब से पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही थी जिसके बाद आज वह कामयाब हुई।