दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी ने कन्नौज और बलिया से अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। कन्नौज से सपा ने अखिलेश यादव के ही परिवार के सदस्य तेज़ प्रताप यादव को टिकट दिया था लेकिन जब से कन्नौज की उम्मीदवार की घोषणा हुई है तब से कन्नौज के लोग यही चाहते थे कि अखिलेश इस सीट से चुनाव लड़े। जिसका बाद आज इस बात को कन्फर्म कर दिया गया है यानी कन्नौज से अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ही चुनावी मैदान में उतरेंगे।
रामगोपाल यादव ने दी खबर
सपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने ही अखिलेश यादव की चुनाव में लड़ने की खबर को मोहर लगाया हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश 25 अप्रैल की दोपहर कन्नौज सीट से नामांकन भरेंगे। आपको बता दें कि सपा इससे पहले बदायूं, मेरठ, मोरादाबाद, मिश्रिख, गौतमबुद्ध नगर सीट से भी उम्मीदवार बदल चुकी है।
पहले तेज़ प्रताप यादव को मिला था टिकट
बता दें कि इससे पहले कन्नौज सीट से तेज पप्रताप यादव के नाम को फाइनल किया गया था। लेकिन जब से उनका नाम सामने आया है तब से वहां कि जनता सिर्फ अखिलेश यादव को ही इस सीट से लड़ता हुआ देखना चाहती थी। जिसके बाअद दो दिन से यही खबर राजनीतिक गलियारों में थी कि अखिलेश इस सीट से नामांकन भर सकते हैं।
सपा प्रमुख ने साँझा किए अपने जज़्बात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से जुडी अपनी भावनाओं को लेकर कहा कि कन्नौज की जनता जो कहेगी, वो मैं करूँगा। सूत्रों का कहना था कि कन्नौज में सपा कार्यकर्ता तेज़ प्रताप के नाम को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। अखिलेश यादव ने वादे के मुताबिक कन्नौज से तेज़ प्रताप के नाम का एलान कर दिया था लेकिन इसकी चर्चा जोरो पर थी कि अखिलेश ही चुनाव लड़ेंगे।