ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जितनी बेहतरीन अदाकारी करती है उतने ही बेहतर तरीके से वह राजनीति में भी सक्रिय हैं। जैसा कि सब जानते है कि हेमा मालिनी एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी अपना पंजा जमाई हुई हैं। लेकिन क्या आप जानते है हेमा मालिनी के पति यानी लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र उनके राजनीति में कदम रखने को लेकर बिल्कुल खिलाफ थे। आखिर धर्मेंद्र को भला हेमा मालिनी के राजनीति में कदम रखने से क्यों दिक्कत थी। चलिए जानते है।
हेमा मालिनी को नहीं मिला पति से सपोर्ट
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उन्होंने अपनी पति धरमजी जी से चुनाव लड़ने की बात कही थी उस वक़्त धरमजी का क्या रिएक्शन था इसको लेकर ड्रीम गर्ल ने बताया कि,” धरमजी को ये पसंद नहीं आया था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चुनाव ना लड़ूं, क्योंकि ये बहुत मुश्किल काम हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इसका अनुभव किया हुआ है ये एक कठिन काम है।
धर्मेंद्र को था इस बात का डर
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को चुनाव लड़ने के लिए मना किया पर हेमा मालिनी नहीं मानी और चुनाव लड़ने लगी। हेमा मालिनी न कहा कि, “जब आप राजनीति में काम करने वाले एक फिल्म स्टार होते हैं तो लोगों में आपके के लिए बहुत प्रेम और उत्साह होता है और वो आपसे मिलना चाहते हैं और आप सोच सकते हैं कि धरमजी को लेकर लोगों की दीवानगी कितनी थी तो इससे उन्हें परेशानी होती थी। मुझे भी ऐसी बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है जो धरमजी को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। “