आम आदमी पार्टी की हालत इन दिनों कुछ ठीक नहीं लग रही हैं। लगातार पार्टी को कोई न कोई झटके मिलते ही जा रहे हैं। ताज़ा रिपोर्ट्स की माने तो आम आदमी पार्टी को अब एक और बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के बाद अब आप नेता मनीष सिसोदिया की भी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई हैं। कोर्ट ने अभी भी मनीष सिसोदिया को राहत नहीं दी हैं। तो आखिर कब तक मनीष सिसोदिया की भी न्यायिक हिरासत बड़ी और कोर्ट ने क्या कहा चलिए जानते है विस्तार से।
7 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आप नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रहत मिलती नहीं दिख रही हैं। आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई से जुड़े केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी मामले से सम्बंधित ED केस में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को भी 7 मई तक बढ़ा दिया था।
कोर्ट ने दिए सीबीआई को निर्देश
बता दें कि मनीष सिसोदिया की हिरासत 24 अप्रैल को खत्म होने वाली थी जिसके लिए आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। वहीँ कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट पर भी सुनवाई हुई और साथ ही आरोपी पर लगे आरोप को लेकर भी बहस हुई। जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को ये निर्देश दिए कि वो इस मामले में एक टेबल बनाकर बयान और साबुत दिखाए।