लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। सभी पार्टियां इस चुनाव के लिए अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक चुनावी जनसभा को संभोधित कर रहे थे। प्रचार के दौरान ही अचानक से नितिन गडकरी की तबियत बिगड़ गई और वह मंच पर गिर गए। नितिन गडकरी के गिरने का ये वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। मंच पर वह जैसे ही गिरे उनको आस-पास के लोगो ने तुरंत संभाला और इलाज के लिए भेज दिया।
नितिन गडकरी ने किया पोस्ट शेयर
नितिन गडकरी को तुरंत इलाज के लिए भेजने के बाद उन्होंने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। उसमे उन्होंने लिखा कि गर्मी के चलते उन्हें अहसज महसूस हुआ था लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
नागपुर से तीसरी बार उम्मीदवार
बता दें कि नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। इससे पहले नितिन इसी सीट से तीन बार उम्मीदवार के रूप में उतर चुके हैं। नागपुर में पहले चरण में ही चुनाव हो चूका है। इस सीट पर नितिन का सामना कांग्रेस के विकास ठाकरे से हुआ था। बता दें कि एक समय पर नागपुर को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है लेकिन 2014 में बीजेपी ने नागपुर से नितिन गडकरी को खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने इस सीट पर जबरदस्त जीत हासिल की। इसके बाद से वह दो लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतते आ रहे हैं। नागपुर विधानसभा की 6 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी का ही कब्ज़ा हैं।