रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल और किया हार्दिक को सपोर्ट, जानिए क्या कह गए वीरेन्द्र सहवाग

आईपीएल 2024 अपना आधा सफर तह कर चूका है और इस दौरान कई टीमों ने जीत तो कई ने हार का एक जलसा देखा। लेकिन बात करे 5 बार आईपीएल अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस के बारे में तो इस बार टीम काफी मुश्किलों का सामना करते नज़र आ रही हैं।

आईपीएल 2024 अपना आधा सफर तह कर चूका है और इस दौरान कई टीमों ने जीत तो कई ने हार का एक जलसा देखा। लेकिन बात करे 5 बार आईपीएल अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस के बारे में तो इस बार टीम काफी मुश्किलों का सामना करते नज़र आ रही हैं। अब वो चाहे टूर्नामेंट की शुरुआत में 3 मैच हारना हो या फिर हार्दिक पंड्या को कैप्टेन- सी के लिए ट्रोल होना। सीधे शब्दों में कहे तो मुंबई का इस बार का प्रदर्शन फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। पिछले मैच को मद्देनगर रखे तो ना ही हार्दिक पंड्या ने रन बनाए और ना ही बोलिंग अच्छी की। लगातार हो रही हार्दिक की ट्रॉल्लिंग पर भी कई लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वह रोहित शर्मा के फैंस द्वारा ट्रोल किए जा रहे है लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है चलिए आपको बताते हैं।

सहवाग ने किया हार्दिक का सपोर्ट

जयपुर में राजस्थान रॉयल के खिलफ मुंबई इंडियंस की हार के बाद वीरेन्द्र सहवाग से एक इंटरव्यू में ये पूछा गया कि क्या हार्दिक पर दवाब बढ़ रहा है ? क्योंकि वो सिर्फ 10 रन बना पाए और गेंदबाज़ी में भी 2 ओवरों में 21 रन लुटा बैठे। इस सवाल का जवाब देते हुए सहवाग ने कहा कि हार्दिक को इतना दवाब लेने की ज़रूरत नहीं है, मुंबई पहले भी ऐसे हालातो से गुज़र चुकी है। 2021 और 2022 में भी टीम प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद सहवाग ने हार्दिक पंड्या की आलोचना करने वालो को याद दिलाते हुए कहा कि पिछले तीन सीजन में कप्तान के तोर पर रोहित शर्मा भी क्लोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे उन्होंने ना ही रन बनाये थे और ना ही ट्रॉफी दिलाई थी। शुरुआती समय में वह भी कुछ नहीं कर पाए थे।

सहवाग ने दी हार्दिक को सलाह

सहवाग ने हार्दिक पंड्या को सलाह देते हुए कहा कि वो बल्लेबाज़ी का क्रम ऊपर लाएं ताकि ज्यादा गेंद खेलने का मौका मिले और प्रदर्शन सुधार सके। वीरेंदर सहवाग का मानना है कि अगर हार्दिक की बल्लेबाज़ी अच्छी होगी तो उनकी गेंदबाज़ी और कप्तानी दोनों सुधार जाएगी।
बता दें कि इस सीजन मुंबई इंडियंस 8 मैच खेल चुकी है और अब तक वह 8 में से सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है। मुंबई का रन रेट इस वक़्त -0.227 है और पॉइंट्स टेबल पर मुंबई अभी 7वें नंबर स्थान पर हैं ।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More