अखिलेश यादव ने भरा कन्नौज सीट से नामांकन, सुब्रत पाठक से होगा अब मुकाबला

आखिरकार समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया हैं। नामांकन भरने के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

आखिरकार समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया हैं। नामांकन भरने के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में अखिलेश की नामांकन की खबरों को लेकर खूब चर्चा हो रही थी। जिसके बाद कल ये खबर आई कि अखिलेश आज 12 बजे कन्नौज लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन भरेंगे। नामांकन भरने वक़्त की वीडियो को समाजवादी पार्टी ने अपने X अकाउंट पफर भी शेयर की हैं।

नामांकन पर बोले अखिलेश यादव

नामांकन भरने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज को अब और आगे बढ़ाना है, कन्नौज के विकास और सम्मान के लिए। कन्नौज का कारोबार न केवल भारत में बल्कि विश्व में भी हैं। जो विकाश यहाँ का थम गया उसे जानकर रोका बीजेपी ने क्योंकि ये सपा का गढ़ था। बीजेपी के लोगो ने ना जाने कितनी बार यहाँ के लोगो को अपमानित किया है। कन्नौज की जनता ने विकास होते हुए देखा है, पुराने लोग जिन्होंने लोहिया जी को चुना था वह जानते है नेताजी ने सिद्धांतो को आगे बढ़ाया। मुझे एक बार फिर यहाँ आने का सौभाग्य मिला हैं, मैं यहाँ के विकास के लिए काम करूँगा, इसका नाम और हो जाए इसके लिए काम करूँगा। सपा मुख्य ने आगे ये भी कहा कि यहाँ जो बिजली का काम हुआ है वो सपा ने किया है। नदी पर जो पल बने,केवल कन्नौज ही नहीं बाकी जगह भी सपा ने बनवाया। यहाँ हवाई पट्टी बनी थी केवल एक बार हवाई जहाज उतरा, बीजेपी की नकरात्मकता देखी जा सकती हैं। आठ लेन गंगा का पुल बनवाया सपा ने, जहां से शुरू हुआ आखिर तक, सबसे पहले हमने बनवाया। जो मंडी बनी थी आज भी आधी अधूरी है, किसान बाजार सब बन पड़ा है।

पहले तेज़ प्रताप यादव को मिला था टिकट

बता दें कि कन्नौज सीट से पहले अखिलेश यादव के भतीजे तेज़ प्रताप यादव को टिकट दिया गया था लेकिन कन्नौज पार्टी पदाधिकारियों की नाराजगी और सीट गंवाने की संभावना को देखते हुए अखिलेश यादव ने खुद मैदान में उतरने का फैसला किया। अब अखिलेश की टक्कर भाजपा के सुब्रत पाठक से होगी जो आज ही अपना नामांकन भरेंगे।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More