आज देश में दूसरे चरण के मतदान की वोटिंग जारी हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ी हुई हैं। लेकिन इसी बीच पश्चिम बंगाल में TMC की एक उम्मीदवार के साथ कुछ ऐसा हुआ कि TMC के सभी नेता आग बबूला हो गए। दरअसल, पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर के नारायणगढ़ में एक TMC प्रत्याशी की फोटो में से उसके आंख, कान और होठ काट दिए गए। जिसके बाद से पुरे इलाके में तनाव पनप गया हैं। बता दें कि प्रत्याशी का नाम जून मालिया हैं। जैसे ही सुबह सबको इसकी जानकारी मिली बड़ी संख्या में सभी सत्तारूढ़ दल टीएमसी के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। हालाँकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि बैनर फाड़ने वाला आखिर था कौन ? TMC का तो आरोप है कि पार्टी के झंडे भी फाड़ दिए गए हैं सत्ता पक्ष का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में बदमाशों ने रात के अंधेरे में इस वारदात को अंजाम दिया।
क्या कहना है TMC नेताओं का इसपर
TMC के स्थानीय नेता स्वपन दत्ता का कहना है कि,”बीजेपी के कुछ लोग आए और हमारे कुछ झंडे जमीन पर फैक दिए और बैनर को पूरी तरह से फाड़ दिया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हालाँकि, स्वपन दत्ता के इस बयान पर बीजेपी के जिला महासचिव गोरी शंकर ने लगे इन आरोप को पूरी तरह से इंकार कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में विपक्षी पार्टी का झंडा-पोस्टर फाड़ने की संस्कृति नहीं है बीजेपी के पास इतना समय भी नहीं है और तृणमूल (TMC )खुद को सुर्खियों में लाने के लिए ये नाटक कर रही है, यह जानते हुए कि वे हार जाएंगे। हालाँकि अब कौन सच बोल रहा है कौन नहीं ये तो बस पार्टी के लोग ही जानते हैं।