पाकिस्तान से आ रहा है वो ? जिससे देख छूटेंगे सचिन-सीमा की पसीने

भारत से पाकिस्तान आई सीमा हैदर को तो आप सब जानते ही होंगे। पिछले साल नेपाल की रास्ते से अपने बच्चों की साथ भाग के आई सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली थी। लेकिन सीमा की पहले पति पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर को सीमा की ये हरकत बिल्कुल भी रास नहीं आई थी।

भारत से पाकिस्तान आई सीमा हैदर को तो आप सब जानते ही होंगे। पिछले साल नेपाल की रास्ते से अपने बच्चों की साथ भाग के आई सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली थी। लेकिन सीमा की पहले पति पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर को सीमा की ये हरकत बिल्कुल भी रास नहीं आई थी। जिसके बाद गुलाम हैदर ने सीमा, सचिन और उनके वकील के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल कर दिया। इस केस को शायद सीमा और सचिन दोनों ने ही काफी हलके में लिया था। लेकिन उन दोनों को ही ये अंदाजा नहीं था कि वह बहुत जल्द एक बड़ी मुश्किल में फसने वाले हैं। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि बहुत जल्द सीमा के पहले पति गुलाम हैदर अब भारत आ रहे हैं। जी हाँ, सही सुना आपने सीमा के पति गुलाम हैदर अब सचिन, सीमा और उनके वकील को सलांखो के पीछे पहुंचाने के लिए भारत आ रहे हैं।

गुलाम हैदर की वकील से हुई बात

सीमा की पहले पति पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की वकील मोमिन मलिक ने बताया कि गुलाम हैदर ने उनके जरिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने बताया कि सीमा खुद को सचिन की पत्नी क्यों बता रही हैं, जबकि तमाम डाक्यूमेंट्स में सीमा गुलाम हैदर की पत्नी हैं। वहींज दूसरी तरफ सचिन भी सीमा हैदर को अपनी पत्नी बता रहा हैं। बता दें कि सीमा और सचिन की पति-पत्नी होने की बात लगातार उनके वकील एपी सिंह भी कर रहे हैं।

10 जून को भारत आएगा गुलाम हैदर

सीमा, सचिन और वकील को गलत ठहराते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट द्वारा तीनों को नोटिस भेजने के बाद भी कोई रिस्पांस सामने नहीं आया। जिसके बाद अब गौतमबुद्ध नगर नोएडा कोर्ट ने पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर को 10 जून को कोर्ट में सभी सबूतों के साथ भारत में पेश होने का आदेश दिया हैं। गुलाम हैदर की वकील मोमिन मलिक ने ये भी दावा किया है कि तीनों को दो-दो साल तक की जेल हो सकती हैं।

इन सबूतों के साथ आएगा गुलाम हैदर

गुलाम हैदर के वकील ने बताया कि सीमा के साथ शादी, सीमा द्वारा गुलाम हैदर का घर बेचने समेत तमाम सबूत गुलाम हैदर अपने साथ भारत लेकर आएगा। उन्होंने आगे बताया कि अब जल्द ही गुलाम हैदर वो सारे सबूत लेकर आएगा, जिनसे साबित होगा कि सीमा हैदर गुलाम हैदर की पत्नी हैं। वकील मोमिन मलिक ने बताया कि जल्द ही गुलाम हैदर इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन को वीजा के लिए कागज भेजेंगा, ताकि उसे वीजा मिलने में आसानी हो।  

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More