कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के पति राबर्ट वाड्रा लगातार अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं और एक बार फिर से राबर्ट वाड्रा ने लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी बात रखी हैं। दरअसल, रोबर्ट ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में गंगा आरती की दौरान पूजा करते हुए दिखे। पहले रोबर्ट ने अच्छे से पूजा की फिर उसके बाद पत्रकारों से बात। रोबर्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि ऋषिकेश पहुंचकर माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त होने से आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ हैं। वाड्रा ने आगे बताया कि धर्म के नाम पर जो राजनीति कर रहे है वह गलत हैं। धर्म और राजनीति दोनों को अलग अलग रखना चाहिए। भाजपा शासनकल में आम नागरिको के असल मुद्दों पर बात नहीं की जाती। लोगो में डर फैलाना भाजपा के सरकार चलाने का तरीका हैं। भाजपा चुनाव के दौरान वादे करती है फिर कोई काम नहीं करती हैं। इसके साथ ही वाड्रा ने कहा कि पहले चरण का चुनाव कांग्रेस के पक्ष में हैं।
जनता की पुकार सक्रिय राजनीति में आऊं
कुछ समय पहले रोबर्ट ने अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही थी जिसको लेकर जब दोबारा पत्रकारों द्वारा ये सवाल पूछा गया। तब रोबर्ट वाड्रा ने कहा कि पुरे देश की पुकार है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं। मैं देश के लोगो के लिए हमेशा निकलता हूँ। लोगो के बीच में रहता हूँ। समाज के लिए भी काम करता हूँ। इसके अलावा रोबर्ट ने कहा कि साल 1999 में अमेठी में प्रचार किया था और 2004 में भारी बहुमत से सोनिया गाँधी को विजयी बनाया था। इस दौरान राजपाल सिंह खरोला, जयेंद्र रमोला, मोहित उनियाल आदि मौजूद रहे।