आज की खबर क्रिकेट लवर्स के लिए बेहद ही खास हैं। दरअसल, आज ICC टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया हैं। आज यानी 30 अप्रैल को अहमदाबाद में हुई बैठक में 15 सदस्यीय टीम का एलान किया गया हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने आज दोपहर को ही टीम का चयन किया। इसके साथ ही दिल्ली में अगरकर इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भी मिले। इसी के साथ अब पूरी 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जा चूका हैं। तो कौन से प्लेयर को मिली है टीम में जगह चलिए जानते हैं।
टी- 20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंदर चहल, संजू सेमसन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व प्लेयर : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह
टी- 20 वर्ल्ड कप 2024 में बहुत से ऐसे प्लेयर्स है जिनकी टीम में जगह को लेकर लोग काफी उत्साहित थे लेकिन इस बार के वर्ल्ड कप के में जगह नहीं मिली जैसे कि दिनेश कार्तिक, ऋतुराज गायकवाड़, के अल राहुल, संदीप शर्मा, ईशान किशन। इन सभी प्लेयर्स को लेकर फैंस थोड़ा सा नाराज़ जरूर होंगे। लेकिन कहते है ना जो होता है अच्छे के लिए होता हैं।