कृष 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इसको किया जाएगा रिप्लेस

कोई मिल गया, कृष और कृष 3 की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस अब इसके अगले पार्ट यानी कृष 4 का इंतज़ार कर रहे हैं। लम्बे समय से बॉलीवुड के बाजार में ये खबरे फैली हुई थी कि बहुत जल्द ह्रितिक रोशन अपने कृष यानी सुपरहीरो के लुक में कमबैक करेंगे। लेकिन किस ने भी कभी इस खबर को लेकर पुस्टि नहीं की। पर अब लगता है कि फैंस का इंतज़ार खत्म हो चूका है

कोई मिल गया, कृष और कृष 3 की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस अब इसके अगले पार्ट यानी कृष 4 का इंतज़ार कर रहे हैं। लम्बे समय से बॉलीवुड के बाजार में ये खबरे फैली हुई थी कि बहुत जल्द ह्रितिक रोशन अपने कृष यानी सुपरहीरो के लुक में कमबैक करेंगे। लेकिन किस ने भी कभी इस खबर को लेकर पुस्टि नहीं की। पर अब लगता है कि फैंस का इंतज़ार खत्म हो चूका है क्योंकि आज हम आपको कृष 4 से जुडी एक इंटरेस्टिंग खबर जो सुनाने जा रहे हैं। तो क्या कृष 4 आ रही है या नहीं ? चलिए आपको क्लियर कर देते हैं। अफवाहों के बाजार में ये खबरे थे कि कृष 3 के बाद राकेश रोशन की हेल्थ कंडीशन कुछ खासा अच्छी नहीं हैं जिसके चलते वह अब तक कृष 4 को लेकर कुछ भी प्लान नहीं कर पाए लेकिन अब लगता है कि उनकी जगह अब कोई और राकेश रोशन की कुर्सी को संभालेगा और वो कोई ओर नहीं बल्कि सिद्धार्थ आनंद हैं।सिद्धार्थ आनंद ही अब कृष 4 की कमान को संभालेंगे जिसकी खबर उन्होंने खुद हैं।

दरअसल, एक यूजर ने सिद्धार्थ आनंद के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए ये पूछ लिया कि कृष आ रहा है ? तो इस पर सिद्धार्थ आनंद जवाब देते हुए कहते है कि हाँ आ रहा हैं। इस बात से क्लियर होता है कि सिद्धार्थ आनंद ही कृष 4 की कमान को सँभालते हुए दर्शको को एक बार फिर से ह्रितिक के सुपर कूल हीरो लुक से रूबरू करा । आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद ह्रितिक के साथ कई फिल्में बना चुके है जैसे कि वॉर। वॉर को दर्शको ने खूब पसंद किया था, फिल्म में दर्शको को ह्रितिक और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी खूब पसंद आई थी। और इस वक़्त ह्रितिक रोशन वॉर 2 को लेकर बिजी चल रहे हैं। वॉर 2 के लिए भी फैंस उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन इतना तो कन्फर्म है कि कृष 4 भी हमे जल्द ही देखने को मिलेगी।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More