लोकसभा चुनाव के तीन चरण पुरे हो चुके हैं और पहले दो चरण में राजस्थान की 25 सीटों पर मतदान किया जा चूका हैं, इसलिए अब राजस्थान की सभी पार्टी के नेताओं की नज़र बाकी के चुनाव चरणों पर होगी। लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं। सभी विपक्षी पार्टियां मौजूदा सत्ता में बनी सरकार भाजपा पर लगातार हमला करती जा रही हैं। इसी बीच अब राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी भाजपा पर करारा तंज कसा हैं। साथ ही ये भी कहा है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतने वाली हैं।
कांग्रेस जीत को ओर अग्रसर है- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए बीजेपी के 400 पार सीटों वाली बात को लेकर निशाना साधा है और कहा कि,” बहुत ऊपर जाने वाले एक न एक दिन नीचे भी आते है। इसके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस हारती थी तो 20 -21 सीटें या 50 -55 सीटें लाती थी, लेकिन इस बार 70 सीटें मिली हैं। इससे जाहिर है कि कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर हैं।
राजस्थान की 14 सीटों पर सचिन पायलट ने किया था प्रचार
राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटे है जिसमें से इस बार सचिन पायलट ने 14 सीटों पर चुनाव प्रचार किया था। 14 लोकसभा सीटों पर सचिन पायलट ने 28 जनसभा की थी। 14 लोकसभा सीटों की बात तो उसमे शामिल है जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, जोधपुर, बाड़मेर, टोंक-सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, करौली-धौलपुर और कोटा। इन सभी सीटों पर इस बार सचिन पायलट ने जा कर कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए समर्थन किया।
कांग्रेस ने दी सचिन पायलट को खास जिम्मेदारी
बता दें कि कांग्रेस ने इस बार सचिन पायलट को इस बार एक खास जिम्मेदारी दी हैं। कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा चुनावों को लेकर सचिन पायलट, चौधरी बीरेंद्र सिंह और डॉ. सीपी जोशी को एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया हैं। गौरतलब है कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव के आखिरी चरण यानी 1 जून को वोटिंग होनी हैं।