आरोप-प्रत्यारोप के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में जनसंबोधन के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा जिसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर करके भाजपा को करारा जवाब दिया। लेकिन क्या है पूरा मसला चलिए आपको बताते हैं।
पीएम मोदी ने राहुल को कसा था तंज
पीएम मोदी ने आपने संबोधन के दौरान राहुल गाँधी को लेकर ये कहा कि शहज़ादे ने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है, माल पहूंचा है टेम्पो भरके ? पीएम मोदी ने पूछा कि,” कांग्रेस के शहज़ादे पिछले 5 साल से सुबह उठते है माला जपने लगते है, क्या सौदा हुआ, कितना पैसा पहुंचा है, रातो- रात आप गाली देना बंद कर दिए है” ?
सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर किया वीडियो
पीएम मोदी के हमलो के बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो शेयर किया है जिससे भाजपा का मुँह बंद हो सकता हैं। शेयर की गई वीडियो में राहुल के कई भाषणों को दिखाया गया है, एक वीडियो में राहुल गाँधी कहते नज़र आ रहे है कि,”अडानी जैसे लोग है जिनकी नज़र आपकी जमीन, जल और जंगल पर हैं।” इसके अलावा एक अन्य वीडियो में राहुल कहते नज़र आ रहे है कि,” दिल्ली में आपका मैं सैनिक हूँ, मैं आपकी रक्षा करूँगा, जो भी आप चाहेंगे उसे में पूरा करूँगा। आपका जल, आपका जंगल और आपकी जमीन का जो अधिकार है। उसके लिए में आपसे कन्धा में कन्धा मिलाकर लडूंगा। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि,” आपको फैसला लेना है कि अडानी की सरकार बनानी है या किसानों की बनानी है, गरीबो की बनानी है आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों की सरकार बनानी है रोजगार देने वाली सरकार बनाइए.”