लोकसभा चुनाव के दौरान कई नेता है जो अपना पाला छोड़ के दूसरे पाले में घुस गए हैं, सीधे शब्दों में कहे तो बहुत से नेता अपनी मौजूदा पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टियों की सदसयता अपना रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ऐसी फोटो इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रही है जिसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। दरससल, वायरल हुई फोटो में भाजपा के एक विधायक बंद कमरे में सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलते हुए नज़र आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर राजनीतिक चर्चाएं तेज़ हो गई है और अब कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
तस्वीर में भाजपा विधायक चौधारी बाबूलाल
बता दें कि वायरल हुई तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ अगर के फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल दिखाई दे रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर तब की है जब भाजपा ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को प्रत्याशी घोषित किया था।
निर्दलयी चुनाव के लिए किया था एलान
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब भाजपा ने फतेहपुर सीट से राजकुमार चाहर को उम्मीदवार घोषित किया था तब भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने राजकुमार का खूब विरोध किया था। राजकुमार से टिकट वापिस लेने के लिए चौधरी बाबूलाल ने भाजपा के बड़े नेताओं से बात भी की थी लेकिन हाईकमान ने उनकी इस बात का स्वीकारा नहीं जिसके चलते बाद में चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कार दिया था यहाँ तक कि चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी थी।
फतेहपुर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में
वायरल हुई तस्वीर से ये दावा किया जा रहा था कि भाजपा विधायक बाबूलाल चौधरी अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे लेकिन अखिलेश में बाद में बताया कि फतेहपुरी सीकरी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई हैं इसलिए उन्हें इस सीट को लेकर महासचिव राहुल गाँधी या प्रियंका गाँधी से बात करनी पड़ेगी। आपको बता दें कि तस्वीर वायरल होने के बाद से तरह-तरह के कयास राजनीतिक गलियारों में लगाए जा रहे हैं।