बॉलीवुड के दो शानदार एक्टर जिनके जल्दी चले जाने से आज भी बॉलीवुड के कई सितारे और फैंस हताश हैं इन दो एक्टर्स का हर कोई फैन है जी हाँ, हम बात कर रहे है इरफान खान और सुशांत सिंह राजपूत की। इन दोनों ही स्टार्स का एकदम से चले जाना फैंस के लिए किसी दिल दहलाने से कम नहीं हैं। वहीँ इन दिनों स्टार्स को याद करते हुए मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि सुशांत सिंह ने मरने से पहले 10 दिन पहले मनोज बाजपेयी से क्या बात की।
सुशांत सिंह बहुत से परेशान
मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बताया कि,’सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स (जिन आर्टिकल्स के पीछे कोई सचाई नहीं होती) की वजह से बहुत परेशान हो जाता था। अच्छा आदमी था, बहुत अच्छा आदमी था और अच्छा आदमी ही ब्लाइंड आर्टिकल्स से परेशान होता हैं। वो बहुत बार आकर मुझसे पूछता था कि सर मैं क्या करू ? मैं उसको कहता था कि इतना मत सोचा कर क्योंकि मैं खुद भी भुगत चूका हैं।
आखिरी बार क्या हुई थी बातचीत
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा कि,” मैं ब्लाइंड आर्टिकल्स से निपटने का तरीका अलग है जो लोग ये ब्लाइंड आर्टिकल छपवाते है मैं उनके दोस्त को बोलता था कि उसको बोलो मनोज आकर बहुत मारेगा। सुशांत बहुत हसंता था। कहता था सर ये आप ही कर सकते हो। मैं नहीं कर सकता। मैं कैसे करूँगा। मैं जो मटन बनाकर खिलता था सेट पर उसका वो दीवाना था। उसने कहा था कि आपके घर आ कर मटन खाना है तो मैंने कहा था कि जब बनाऊंगा तब तुझे बुलाऊंगा। ये हमारी आखिरी बातचीत थी। इसके 10 दिन बाद ही उनका निधन हो गया था। मैं हैरान था परेशान हो गया था।