मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेगा लिखकर ले लो- राहुल गाँधी का बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को सभा की। इस सभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, आम आदमी पार्टी से राजयसभा सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को सभा की। इस सभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, आम आदमी पार्टी से राजयसभा सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव मौजूद रहे। सभा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव समेत कई नेताओं को याद किया और भाजपा पर कई तंज भी कसे। इसी बीच राहुल गाँधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने से पीछे नहीं हटे बल्कि भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कई बड़े दावे भी किए।

प्रदेश में विपक्ष गठबंधन का तूफान

राहुल गाँधी ने यूपी में विपक्ष की जीत का दावा किया है और कहा कि प्रदेश में विपक्ष गठबंधन का तूफान आ रहा है। इंडिया के तूफान में भाजपा उड़ने वाली हैं। यूपी में भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। राहुल ने आगे कहा कि लिख के लेलो भारतीय जनता पार्टी की यूपी में सबसे बड़ी हार होने वाली हैं।

अडाणी-अंबानी को लेकर किया पीएम पर हमला

राहुल गाँधी ने आगे अपने भाषण में पीएम मोदी द्वारा अडाणी-अंबानी वाली बात का पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 सालों में अडाणी-अंबानी का नाम नहीं लिया हैं। 10 सालों में उन्होंने 1000 भाषण दिए। उन्होंने कहा कि जब कोई डर जाता है तो उन्ही लोगों का नाम लेता है जिसके बारे में सोचता है कि बचा पाएगा। इसलिए ही नरेंद्र मोदी जी ने अपने दो मित्रो का नाम ले लिया हैं। वे कह रहे है कि इंडिया गठबंधन ने उन्हें घेर लिया हैं, मुझे इनसे बचाओ। मैं हार रहा हूँ। अडाणी-अंबानी जी मुझे बचाओ। उन्हें पता है कि अडाणी जी कौन से टेम्पो में कैसे पैसे भेजते हैं।

मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री

रशूल गांधी ने कन्नौज के मंच से दावा किया है कि इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। राहुल ने आगे कहा कि पिछले दो सालों में हम अखिलेश यादव के साथ मिलकर काम कर रहे थे। हमने यह सुनिश्चित किया है कि फिर से भाजपा सत्ता में न आए। चुनावी प्रक्रिया पूरी होने में 10 से 15 दिनों का कम समय बचा हैं। इसके बाद आने वाले रिजल्ट से साफ़ हो जाएगा। उन्होंने ने कहा कि लिखकर ले लो हम जो कह रहे है वो सही होने वाला है। हमने पिछले दो सालों में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली हैं न्याय यात्रा के जरिए हमने देश को जगाया है। हमने अपना काम कर दिया है। यह हमारी गारंटी है कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More