लोकसभा चुनावो को लेकर इस वक़्त हर क्षेत्र में सियासी पारा गरमाया हुआ हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा कर जनता को अपने पक्ष में करने के लिए खूब कोशिश कर रही हैं। इसी बीच बिहार में भी राजनीतिक गर्मी बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि गुरुवार को (9 अप्रैल 2014) राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बिहारी गुजराती का एक मुद्दा उठाया जिसको लेकर उन्होंने ने लिखा कि,’हम लोग एकदम खांटी बिहारी है किसी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं, बुझे ? इतना ही नहीं इस पोस्ट के साथ तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और पूरी भाजपा पार्टी पर भी निशाना साधा हैं।
हम लोग नरेंद्र मोदी से लड़ रहे है- तेजस्वी यादव
बता दें कि अपनी पोस्ट के साथ तेजस्वी यादव ने एक चुनावी जनसभा का वीडियो भी डाला है। वीडियो में वह कहते नज़र आ रहे है कि हमारे कृष्ण भगवान तो पैदा ही जेल में हुए, हम किसी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं। नरेंद्र मोदी से हम लोग लड़ रहे है तो वो लालू यदाव को डराते है, हमलोग किसी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि ई गुजराती लोगों से बिहारी डर जाएगा, ई ठेठ बिहारी है उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगाना जानते हैं।
बता दें कि तेजस्वी यादव इस समय हर जनसभा में भाजपा और पीएम मोदी को अपने निशाने पर ले रहे हैं। उनका कहना है कि बीजेपी बिहार में बुरी तरह से हार रही हैं तीन फेज़ के चुनाव तो यही बता रहे है कि हम भाजपा से लाड रहे हैं। हम उनसे डरते नहीं है और जब लालू यादव नहीं डरे तो उनका बेटा कैसे डरेगा।
जनता बीजेपी से नाराज है
बिहार में हुए तीन फेज़ के चुनावो में कम वोटिंग को लेकर महागठबंधन काफी उत्साहित है उनके नेताओं का ये कहना है कि जनता बीजेपी से नाराज़ है और जो वोट पड़ रहे है वो महागठबंधन के पक्ष में पढ़ रहे हैं। तेजस्वी यादव का ये भी कहना है कि कम वोटिंग से ये तो जाहिर है कि जनता सत्ता पक्ष से उब गई है और वोट करने के लिए घरो से निकल नहीं रही हैं। लेकिन दूसररी तरफ NDA सरकार का कहना है कि वह 40 सीटे बिहार में हर हाल में जीतेगी। अब किसकी बातों में ज्यादा दम है कौन बाज़ी मारता है इसके लिए चुनाव के नतीजे आने तक का वेट करना होगा।