दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटले केस को लेकर ED की हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद थे। लेकिन कल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है लेकिन 2 जून को फिर से अरविंद केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इसी बीच आज अरविंद केजरीवाल सबसे पहले सीपी के हनुमान मंदिर गए है जहाँ उन्हें अच्छे दर्शन किए और फिर उसके बाद निकल पड़े पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस अटेंड करने के लिए। पहले दिन दिल्ली सीएम ने भाजपा को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया हैं। तो ऐसा क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने चलिए आपको बताते हैं।।
बीजेपी की गठबंधन सरकार नहीं बनेगी
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी। कई राज्यों में बीजेपी की सीट घटने वाली हैं। पार्टी 220 से 230 सीट पर ही निपट जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि,” पिछले 24 घंटे में मैंने बड़े-बड़े एक्सपर्ट से बात की, चुनाव विशेषलक से बात की। जनता से बात की और मेरा अपना आकलन है कि चार जून के बाद इनकी सरकार नहीं बन रही हैं। हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, यूपी, बंगाल और झारखण्ड में सीटे काम हो रही है बढ़ कहा रही है ? एक भी जगह सीटे नहीं बढ़ रही हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि सत्ता बाजार में भी चल रहा है 220 से 230 के बीच में सीटे आ रही हैं, उससे ज्यादा सीटे नहीं आ रही हैं। मोदी सरकार नहीं बन रही है। आम आदमी पार्टी उस सरकार का हिस्सा होगी। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा। दिल्ली का एलजी दिल्ली का होगा, गुजरात से आया हुआ है अभी। दिल्ली के लोगों का भी विकास होगा।
पीएम के पद को लेकर भी दिल्ली सीएम का दावा
दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि,” ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते है कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा ? मैं बीजेपी से पूछता हूँ कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा ? आप लोग सोच रहे होंगे कि मोदी होगा, वो नहीं होंगे। मोदी अगले साल 17 सितम्बर को 75 साल की हो रहे है। बीजेपी में 2014 में पीएम मोदी ने खुद नियम बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा उसे रिटायर कर दिया जाएगा। सबसे पहेली आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, फिर सुमित्रा महाजन फिर यशवंत सिन्हा को रिटायर किया जाएगा। अब मोदी 17 सितम्बर को रिटायर होने वाले हैं।”
दिल्ली के सीएम ने आगे ये भी कहा कि,” मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूँ कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। अगर इनकी सरकार बनी पहले तो दो महीने में सीएम योगी को निपटाएंगे। फिर पीएम मोदी के सबसे खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। मोदी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे है, वो अमित शाह के लिए वोट मांग रहे है। मैं पूछ रहा हूँ कि ये मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा। मुझे नहीं लगता कि इनकी सरकार बन रही हैं। जो जो वोट देने जा रहा है वो सोचिएगा कि आप अमित शाह को वोट देने जा रहे हैं ।