अरविंद केजरीवाल का बीजेपी की सीटों को लेकर बड़ा दावा कहा- 250 सीटे भी मिलेंगी या नहीं ?

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जमानत पर बाहर आने के बाद से लगातार कभी जनता तो कभी अपनी पार्टी के सदस्यों को लेकर सम्बोधन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली मुख्यमंत्री ने निगम पार्षदों को भी सम्बोधित किया और बताया कि इस बार भाजपा 250 सीटे भी ला पाएगी या नहीं ?

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जमानत पर बाहर आने के बाद से लगातार कभी जनता तो कभी अपनी पार्टी के सदस्यों को लेकर सम्बोधन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली मुख्यमंत्री ने निगम पार्षदों को भी सम्बोधित किया और बताया कि इस बार भाजपा 250 सीटे भी ला पाएगी या नहीं ? बता दें कि इससे पहले भी अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा को निशाना साधते हुए ये कहा था कि इस बार भाजपा 220-230 सीटों पर ही सिमट जाएगी और आज फिर से निगम पार्षदों को संबोधित करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने ये दावा किया कि भाजपा को 250 भी मिल पाएगी या नहीं।

देश में भाजपा की सीटों को लेकर लग गई है शर्त

सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि तीन महीने पहले तक लगता था कि इनकी 400 से ऊपर ही सीटे जाएंगी। अचानक तीन महीने में ऐसी बड़ी घटनाएं घटती जा रही है जिस कारण देश में शर्त इस बात की लग रही है कि 400 सीटे आएगी या नहीं। शर्त इस बात की लाग रही है कि 250 सीटें भी आ पाएंगी या नहीं। ये क्या है ? यह चमत्कार है, ये ऊपर वाले की कृपा हैं। सीएम केजरीवाल ने आगे बताया कि,” मुझे जब गिरफ्तार किया तो लगा था कि कम से कम 6-7 महीनें तो जेल में रहना पड़ेगा। मैं उसके लिए मानसिक रूप से तैयार था। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं बीच में लौट कर आऊंगा। लेकिन चमत्कार हो गया, सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया ऐसा लगा प्रभु ने चमत्कार किया। एक महिला ने मुझे रोड शो में कहा कि 21 दिन की जमानत इसलिए मिली है कि आप बीजेपी को हराओं। यह प्रभु की लीला है लेकिन लीला तभी होती है जब काम करते है इसलिए काम करना है किसी को बैठना नहीं हैं।”

15 दिन तक नहीं मिली थी इंसुलिन

आम आदमी पार्टी के सयोंजक ने आगे भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि,” 15 दिन तक मुझे इंसुलिन नहीं दिया। मैं रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता हूँ। रोज शुगर बढ़ने लगा क्योंकि ज्यादा दिन बढ़ता है तो फिर किडनी और बाकी की अंग ख़राब होने लगते हैं। मैंने डॉक्टर से पूछा तो कहने लगे कि मॉनिटर कर रहे है जब ज़रूरत होगी तो दे देंगे। मैंने कहा कि अब ज़रूरत कब होगी।”

प्रधानमंत्री कार्यालय मॉनिटर कर रहा था

दिल्ली सीएम ने कहा कि,” मेरे सेल में दो-दो CCTV कैमरा लगे थे। कितने बजे उठता हूँ ? क्या टीवी देखता हूँ ? 13 अधिकारी मेरे CCTV कैमरा को देखते थे 13 लोग मुझे मॉनिटर कर रहे थे। मैं कब उठता हूँ देखते थे। एक-एक चीज मॉनिटर करते थे। ऐसा भी बताया जा रहा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय मॉनिटर कर रहा था। पीएम देख रहे थे कि कही इसको डिप्रेशन तो नहीं। मेरे ऊपर हनुमान जी का आशीर्वाद है. ऐसे नहीं टूटने वाला है केजरीवाल.”

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More