राहुल गाँधी का रायबरेली में बड़ा दावा कहा- जुलाई से महिलाओं को मिलेंगे 8500 रुपए

उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से इस बार राहुल गाँधी चुनाव लड़ रहे हैं और नामांकन भरने के बाद आज यानी 13 मई को राहुल पहली बार रायबरेली पहुंचे। रायबरेली में राहुल गाँधी ने एक चुनावी जनसभा की इस दौरान उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि आखिर क्यों इंडिया गठबंधन को जीतना इस चुनाव में जरुरी हैं।

उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से इस बार राहुल गाँधी चुनाव लड़ रहे हैं और नामांकन भरने के बाद आज यानी 13 मई को राहुल पहली बार रायबरेली पहुंचे। रायबरेली में राहुल गाँधी ने एक चुनावी जनसभा की इस दौरान उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि आखिर क्यों इंडिया गठबंधन को जीतना इस चुनाव में जरुरी हैं। इतना ही नहीं राहुल गाँधी ने ये भी कहा कि अगर जनता इंडिया गठबंधन की सरकार को इस बार विजयी बनती है तो उसके बाद पार्टी जनता के लिए क्या करेगी इसको लेकर भी राहुल गाँधी ने बड़े दावे किए हैं।

महिलाओं को मिलेंगे 8500 रुपए

कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गाँधी ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आती है तो उसके बाद लोगों की लिस्ट बनेगी। जो लोग यहाँ है उनमे से भी हज़ारों लोग और उनके खाते में जुलाई से खटा-खट, खटा खट, पैसे जाएंगे। जुलाई से हर महीने महिलाओं के बैंक अकाउंट में 8500 रुपए जाया करेंगे। राहुल ने आगरे कहा कि आप सोचो एक जुलाई को गरीब लोग जब अपना बैंक अकाउंट देखेंगे तो उनके खाते में 8500 रुपए होंगे जिसे देख के उन्हें भी ख़ुशी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैं माँ (सोनिया गाँधी) के साथ बैठा था। मैंने माँ से कहा कि एक दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया था कि मेरी दो माता हैं एक सोनिया गाँधी और दूसरी इंदिरा गाँधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहाँ रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूँ।

रायबरेली से है 100 साल पुराना रिश्ता

राहुल गाँधी ने आगे कहा कि हमारा रायबरेली से 100 साल पुराना रिश्ता है। कुछ दिन पहले मैं अपनी माँ (सोनिया गाँधी) के साथ बैठा था। मैंने माँ से कहा कि एक दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया था कि मेरी दो माता हैं एक सोनिया गाँधी और दूसरी इंदिरा गाँधी। मेरी माँ को ये पसंद नहीं था लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि माँ ही होती है जो बच्चें को सही रास्ता दिखाती है और रक्षा भी करती है। मेरी माँ और इंदिरा जी दोनों ने मेरे लिए ऐसा किया। यह मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहाँ रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूँ। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हमारे देश के इतिहास में पहली बार बीजेपी और आरएसएस के लोग सविंधान को खत्म करना चाहते हैं। उनके नेताओं ने स्पष्ट रूप से ये कहा है कि यदि वे सत्ता में आए तो सविधान बदल देंगे।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More