फिल्म रामायण की रिलीज़ डेट को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म इंडस्ट्री में अब तक रामायण के ऊपर अब तक कई फिल्में बन चुकी है जिनमे से एक है आदिपुरष। आदिपुरष से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन अफ़सोस गलत फैक्ट्स और बेकार डायलॉग डिलीवरी के चलते फैंस की भावनाएं आहत हुई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से पिट गई। लेकिन एन्टेराइनमेंट की इंडस्ट्री में एक और फिल्म रामायण के ऊपर बनाई जा रही हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में अब तक रामायण के ऊपर अब तक कई फिल्में बन चुकी है जिनमे से एक है आदिपुरष। आदिपुरष से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन अफ़सोस गलत फैक्ट्स और बेकार डायलॉग डिलीवरी के चलते फैंस की भावनाएं आहत हुई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से पिट गई। लेकिन एन्टेराइनमेंट की इंडस्ट्री में एक और फिल्म रामायण के ऊपर बनाई जा रही हैं। यह फिल्म तीन भागों में आएगी जिसमे यक़ीनन आपको स्टार्स का मेला देखने को मिलेगा। फिल्म में भगवान श्री राम और माता सीता का किरादर निभा रहे कालकारों के ऊपर से पहले ही पर्दा हाटा दिया गया हैं। भगवान श्री राम का किरदार इस बार रणबीर कपूर और माता सीता का किरदार सई पल्लवी निभा रही हैं। दोनों के लुक भी सेट से लीक हो गए थे जिसको लेकर फैंस के बीच रामायण को देखना का क्रेज और भी बढ़ गया हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर एक अपडेट सामने आ रही है जो फैंस को निराश कर सकती है तो क्या है वो अपडेट चलिए अआप्को बताते हैं।

3 साल का करना होगा इंतज़ार

बता दें कि फिल्म को लेकर जो अपडेट सामने आई है वो दरअसल इसकी रिलीज़ डेट को लेकर हैं। फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्ससिटेड थे जिस कारण वह इस फिल्म का रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन शायद अब फैंस का ये इंतज़ार बढ़ने वाला है वो भी लंबे इंतज़ार में हैं। दरअसल, खबरे ये आ रही है कि फिल्म को अब 3 साल बाद यानी 2027 में रिलीज़ किया जाएगा वो भी इसलिए क्योंकि मेकर्स का मानना है फिल्म में कोई कमी हो या किसी भी फैक्ट के गलत होने से इसे लोगो की आलोचनाओं का सामना करना पड़े इसलिए चाहे समय ज्यादा लगे लेकिन फिल्म दर्शकों को पसंद आए। हालाँकि, मेकर्स की तरफ से इस खबर का कन्फर्म होना बाकी हैं।

शुटिंग हो चुकी है शुरू

फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं और सेट पर नो फ़ोन पॉलिसी भी लागू कर दी गई है ताकि सेट से कोई भी चीज लीक न हो पर हाल ही में फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और सई पल्लवी की फोटोज लीक हो गई थी। लीक हुई फोटो में दोनों स्टार्स ट्रेडिशनल कपड़ो में नज़र आ रहे थे। दोनों की फोटोज आते ही इंटरनेट की रंगीन दुनिया में वायरल हो गई थी जिसके बाद से हर कोई फिल्म का अब बेसब्री से इंतज़ार कार रहा हैं।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More