कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से फिल्म अभिनेता राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा हैं। इंडिया गठबंधन का मानना है कि अभिनेता इस बार गुरुग्राम क्षेत्र से जीत हासिल जरूर करेंगे। खेर कौन जीतता है और कौन हारता है इसका फैसला तो 4 जून को हो ही जाएगा लेकिन उससे पहले राज बब्बर ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कुछ बातें कही है जिसे सुनकर भाजपा का आग बबूला होना लाज़मी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रहमंत्री अमित शाह पर वोटों का ध्रुवीकरण का आरोप लगाया हैं।
प्रधानमंत्री को धोखे में नहीं रहना चाहिए
राज बब्बर ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अब किसी धोखे में नहीं रहना चाहिए और सच्चाई को देखना चाहिए। वो जितनी जल्दी सच्चाई समझ जाएंगे। उनके लिए ही उतना ही अच्छा होगा। बता दें कि राज बब्बर ने पीएम मोदी के लिए ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में ये कहते नज़र आते है कि राहुल गाँधी इस लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली इन दोनों ही जगह से हार रहे हैं। यहीं कारण है कि राज बब्बर ने उन्हें धोखे में न रहने को कहा।
400 सीट है एक सपना
बीजेपी इस बार एक ही नारा लगा रही है कि इस बार 400 पर। इसी पर राज बब्बर ने बीजेपी को तंज कसते हुए कहा कि,”उन्हें कम से कम अपने आकड़ो को सही करना चाहिए। 400 का एक नारा है, एक सपना है,जो किसी भी हालत में पूरा नहीं होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी से जुड़ने से उन्हें फायदा मिलेगा क्योंकि अरविन्द केजरीवाल एक बड़े नेता हैं। इसके अलावा क्या गुरुग्राम में भी वोटों का ध्रुवीकरण हो रहा है इस सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जवाब देते हुए कहा कि कोई भी ध्रुवीकरण नहीं होगा। यहाँ की जनता अपने मुद्दों पर अपने सांसद का चुनाव कर रही हैं।