कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी का है। आप देख सकते है कि वीडियो में राहुल और सोनिया गाँधी एक एल्बम देख रहे है। यह एल्बम अमेठी और रायबरेली की पुरानी तस्वीरों और इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी की यादों से भरी हुई हैं। बता दें कि ये वीडियो 6 मिनट 12 सेकंड की हैं। वीडियो में वह बात कर रहे है कि अमेठी और रायबरेली यह वो दो संसदीय क्षेत्र है जहाँ की जनता ने उनके परिवार को सब कुछ दिया हैं और जब भी वहां के लोग उन्हें पुकारेंगे तब वह जरूर जाएंगे।
तस्वीरें देख पापा और दादी की याद आ गई
बता दें कि राहुल गाँधी ने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा कि,” रायबरेली और अमेठी हमारे लिए केवल एक चुनावी क्षेत्र नहीं हैं। यह दोनों ही शहर हमारे लिए हमारी कर्मभूमि हैं। इन दोनों ही शहरों का कोना-कोना हमारी पुरानी पीढ़ी की यादों को संजोए हुए है। राहुल गाँधी ने आगे ये भी लिखा कि मा के साथ पुरानी तस्वीरें देख पापा और दादी की याद आ गई। दोनों के द्वारा शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मेरी माँ ने आगे बढ़ाई हैं।”
राहुल गाँधी ने आगे ये भी लिखा कि,” 100 साल से भी पुराने प्यार और विश्वास की बुनियाद पर खड़े इन रिश्तो ने हमे सब कुछ दिया हैं। रायबरेली ओर अमेठी जब भी हमे पुकारेंगे, हम वहीँ मिलेंगे। वह रायबरेली में इंदिरा गाँधी और उनकी माँ सोनिया गाँधी के कार्यों को और आगे लेकर जाएंगे। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि सोनिया गाँधी उनके कई दोरो के बारे में कह रही है इन दोनों शहरों से उनका रिश्ता बेटी-बहु जैसा हैं।
वायनाड और रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव
आपको बता दें कि इस बार राहुल गाँधी दो लोकसभा सीटों से लड़ रहे है पहले केरल के वायनाड क्षेत्र से और दूसरा उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से। वहीँ राहुल वायनाड लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद है और साल 2004 से साल 2019 तक राहुल अमेठी के भी सांसद रह चुकी हैं। हालाँकि, राहुल गाँधी पहली बार रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।