भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पंजाब में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नाम शामिल है जैसे कि सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी। लेकिन सवाल ये है कि क्या स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल है या नहीं ? बता दें कि इस वक़्त नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव प्रचार से थोड़ा दूर चल रहे है जिसके पीछे की वजह उनका आईपीएल में कमेंट्री करना भी बताया जा रहा है। तो ऐसे में क्या नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पंजाब में जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करेगी या नही। तो इस सवाल का जवाब है हाँ।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है नवजोत सिंह सिद्धू
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है और वहीँ दूसरी तरफ लम्बे समय के बाद नवजोत सिंह सिद्धू क्रिकेट से जुड़े हैं। दरअसल, इस बार वह आईपीएल में कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे है जिस कारण वह चुनाव प्रचार से दूर चल रहे है लेकिन तब भी कांग्रेस ने उन्हें पंजाब की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया हैं।
लिस्ट में है इन लोगों के नाम
कांग्रेस द्वारा पंजाब में जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गाँधी, अंबिका सोनी, भूपेंदर सिंह हुड्डा, अजय माकन, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला,अशोक गहलोत,भंवर जितेंद्र सिंह, कुमार शैलजा, सचिन पायलट, सुखविंदर सिंह सुक्खू और रेवंत रेड्डी का नाम शामिल हैं।